ETV Bharat / city

हिसार में सेना ने लगाई प्रदर्शनी, बच्चों ने देखी सैनिकों की ताकत

author img

By

Published : Aug 15, 2019, 10:16 PM IST

हिसार में सेना ने युद्ध में काम आने वाले साजो-सामान की प्रदर्शनी लगा कर बच्चों को सेना की ताकत दिखाई.

भारतीय सेना की प्रदर्शनी

हिसार: 73 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भारतीय सेना ने हिसार में प्रदर्शनी का आयोजन किया. प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूलों के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने सेना के साजो-सामान और क्षमता से परिचित हुए.

हिसान में भारतीय सेना ने लगाई प्रदर्शनी, देखें वीडियो

इस मौके पर सेना के जीओसी मुख्य अतिथि रहे. जिला प्रशासन की तरफ से जिला उपायुक्त अशोक कुमार मीणा और चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर भी मौजूद रहे. सेना की तरफ से छात्र-छात्राओं को टैंक राइड भी करवाई गई. भारतीय सेना के शौर्य और गौरव को देखकर छात्र-छात्राएं काफी प्रभावित हुए.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: नीमका जेल में कैदियों की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी

मुख्य अतिथि मेजर जनरल एपीएस काहलों ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रत्येक की आयु वर्ग के ऊपर एक कर्तव्य होता है. सेना पर देश की रक्षा का कर्तव्य है, जो सेना बखूबी निभा रही है. मेजर जनरल ने कहा कि वो हर साल सेना के हथियारों, ट्रेनिंग और क्षमता से देशवासियों को रूबरू करवाते हैं.

छात्रा गरिमा ने कहा कि उन्हें गौरव महसूस हो रहा है कि सेना के शौर्य को देखने का उन्हें मौका मिला है. गरिमा ने कहा कि देश की सेना हमें सुरक्षित रखने के लिए क्या-क्या करती है इसकी झलक आज देखने को मिली है. गरिमा ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य को देखते हुए उनकी भी इच्छा है कि वह आगे चलकर भारतीय सेना का हिस्सा बनें.

Intro:एंकर - 73 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भारतीय सेना ने हिसार में प्रदर्शनी का आयोजन किया। प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूलों के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने सेना के साजो सामान और क्षमता से परिचित हुए। इस मौके पर सेना के जीओसी मुख्य अतिथि रहे। जिला प्रशासन की तरफ से जिला उपायुक्त अशोक कुमार मीणा व चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर भी मौजूद रहे। सेना की तरफ से छात्र-छात्राओं को टैंक राइट भी करवाई गई। भारतीय सेना के शौर्य और गौरव को देखकर छात्र-छात्राएं काफी प्रभावित हुए।

वीओ - मुख्य अतिथि मेजर जनरल एपीएस काहलों ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रत्येक की आयु वर्ग के ऊपर एक कर्तव्य होता है। सेना पर देश की रक्षा का कर्तव्य है जो सेना बखूबी निभा रही है। मेजर जनरल ने कहा कि वह हर साल सेना के हथियारों, ट्रेनिंग और क्षमता से देशवासियों को रूबरू करवाते हैं।

मेजर जनरल ने कहा कि इसी तरह से प्रत्येक नागरिक के कुछ कर्तव्य हैं जो उन्हें बखूबी निभाने चाहिए। उन्होंने कहा कि छोटे छोटे लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए जो देश के विकास को और ज्यादा गति देगा।

मेजर जनरल ने कहा कि भारतीय लोगों की काबिलियत को देखते हुए विदेशों में सबसे ज्यादा महत्व भारतीयों को दिया जाता है। डॉक्टर, इंजीनियर या अन्य अधिकारीयों की विदेशों में जरूरत रहती है। उन्होंने कहा कि इसका कारण भारतीयों का मेहनती, अनुशासित होना है।

बाइट - मेजर जनरल एपीएस काहलों।




Body:वीओ - छात्रा गरिमा ने कहा कि उन्हें गौरव महसूस हो रहा है कि सेना के शौर्य को देखने का उन्हें मौका मिला है। गरिमा ने कहा कि देश की सेना हमें सुरक्षित रखने के लिए क्या क्या करती है इसकी झलक आज देखने को मिली है। गरिमा ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य को देखते हुए उनकी भी इच्छा है कि वह आगे चलकर भारतीय सेना का हिस्सा बने।

बाइट - गरिमा, छात्रा।

वीओ - छात्रा प्रियल ने कहा कि देश हिफाजत में रहे और लोग चैन से सो सकें इसके लिए देश की आर्मी इतना कुछ करती है हमें आज देखने को मिला। प्रियल ने कहा कि वह इसको देखकर बहुत उत्साहित हैं और आगे चलकर भारतीय सेना में जाना चाहती हैं। उन्हें अपनी आर्मी को देखकर गौरव महसूस होता है।

बाइट - प्रियल , छात्रा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.