ETV Bharat / city

अरविंद केजरीवाल ने हिसार से की 'मेक इंडिया नंबर वन' अभियान की शुरुआत, SYL नहर का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 4:02 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 4:13 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिन के हिसार दौरे (Arvind Kejriwal Hisar visit) पर हैं. हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी उपचुनाव की तैयारी कर रही है. केजरीवाल ने हिसार से मेक इंडिया नंबर वन अभियान की शुरुआत की. पंजाब में भी AAP की सरकार है उसके बावजूद केजरीवाल ने एसवाईएल नगर का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ दिया.

अरविंद केजरीवाल का हिसार दौरा
अरविंद केजरीवाल का हिसार दौरा

हिसार: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिन के हिसार दौरे पर हैं. बुधवार को केजरीवाल ने पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ हिसार में प्रेस कान्फ्रेंस किया. केजरीवाल के हिसार पहुंचते ही एक बार फिर उन्हें एसवाईएल नहर (Kejriwal statement on SYL) के सवाल का सामना करना पड़ा. जब केजरीवाल से एसवाईएल का मुद्दा पूछा गया तो उन्होंने पहले माइक पंजाब सीएम भगवंत मान को थमा दिया. काफी देर बाद जब फिर से यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने ये मामला केंद्र सरकार पर डाल दिया.

केंद्र दिलाये SYL का पानी- दिल्ली सीएम ने कहा कि पंजाब और हरियाणा को केंद्र दिलवाये पानी. SYL का समाधान केंद्र सरकार को निकालना चाहिए. दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्री को बैठकर बात करनी चाहिए. दोनों राज्यों को पानी देने का इंतजाम प्रधानमंत्री करे. अगर उनके पास समाधान नहीं है तो मैं बताउंगा.

हरियाणा सरकार पर हमला- इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने कई मुद्दों पर हरियाणा सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि देश में आज सरकारी स्कूलों को बंद करने का चलन है. हरियाणा में पिछले कुछ सालों में कांग्रेस और भाजपा की सरकार ने 700 स्कूलों को बंद कर दिया. अगर सरकारी स्कूलों को बंद कर देंगे तो गरीब बच्चे कहां जाएंगे. सरकारी स्कूलों को बंद करने से अच्छा है कि उन्हें शानदार बना दिया जाये. उन्होंने सरकारी स्कूलों और शिक्षा को लेकर दिल्ली मॉडल का हवाला दिया.

मेक इंडिया नंबर वन अभियान की शुरुआत- दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के मेक इंडिया नंबर वन अभियान (Make India number one campaign) की शुरुआत हिसार से की. उन्होंने कहा कि देश आजादी के 75 साल के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है. लेकिन इन 75 सालों में कई देश हमसे आगे निकल गये. भारत दुनिया का नंबर वन देश नहीं बन पाया. 75 साल से सभी दल गंदी राजनीति कर रहे हैं. इनके भरोसे अगले 75 साल भी भारत आगे नहीं बढ़ेगा. 130 करोड़ लोग एकजुट हो जाए तो भारत को नंबर-वन देश बनाया जा सकता है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो भी लोग भारत को नंबर वन देश देखना बनाना चाहते हैं वो सभी लोग इस हमारी इस मुहिम से जुड़ें. उन्होंने एक नंबर (9510001000) जारी करते हुए कहा कि इस पर मिस कॉल करके इस मुहिम से जुड़ा जा सकता है. आदमपुर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने ताल ठोंकने की तैयारी कर ली है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Hisar visit) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 7 और 8 सितंबर को हिसार के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के परिजनों से भी वो मुलाकात करेंगे.

आदमपुर में तिरंगा यात्रा- केजरीवाल 8 सितम्बर को तिरंगा यात्रा के साथ आदमपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. हरियाणा में अब आम आदमी पार्टी की नजर आदमपुर उपचुनाव पर है. कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव होना है. आप के सांसद सुशील गुप्ता भी लगातार हिसार जिले में सक्रिय हैं. आम आदमी पार्टी आदमपुर में पूरे जोरशोर से प्रदर्शन करके चुनावी आगाज करेगी. इस तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री केजरीवाल और भगवंत मान समेत आप के कई बड़े नेता शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के रहने वाले केजरीवाल एसवाईएल नहर बनाने की घोषणा करें- जेपी दलाल

Last Updated : Sep 7, 2022, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.