ETV Bharat / city

हरियाणा पुलिस ने यूपी में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो आरोपी भी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 3:15 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 7:47 PM IST

गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने यूपी के शाहबाद इलाके में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया.

illegal arms factory operating in UP
अवैध हथियारों की फैक्ट्री.

गुरुग्राम: हरियाणा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शाहबाद इलाके में चल रही हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री (illegal arms factory in up) का भंडाफोड़ किया है. आरोपी इन अवैध हथियारों को दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में सप्लाई करते थे. गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (gurugram police action against illegal arms supplier) कर शुक्रवार को मामले का खुलासा किया. दरअसल, बीते 19 मार्च को पुलिस ने गब्बर नामक आरोपी को दो दर्जन से ज्यादा अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था.

गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने गब्बर की निशानदेही पर मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया था. जीतू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उत्तर प्रदेश के शाहबाद में हथियार बनाकर पड़ोसी राज्यों में इसकी सप्लाई करता है. वहीं, जब पुलिस की क्राइम टीम उत्तर प्रदेश पहुंची तो वहां हथियार बनाने के तमाम उपकरण मौजूद थे. पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के अन्य साथी सुनील को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

हरियाणा पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़.

आरोपी पर पहले ही एक दर्जन मुकदमें दर्ज- एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ जीतू पर लूट, डकैती समेत एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. इन्हीं मुकदमे में वह हवालात की सजा काट रहा था और तकरीबन 6 महीने पहले जेल के अंदर ही उसने एक अन्य कैदी से हथियार बनाने की प्रेरणा ली थी. जेल से बाहर आकर वह हथियार बनाकर इनकी सप्लाई करने लगा.

illegal arms factory operating in UP
गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के शिकंजे में अवैध हथियार बनाने वाले आरोपी

ताला फैक्ट्री की आड़ में तैयार करता था अवैध हथियार- आरोपी इतना शातिर था कि इसने इलाके के लोगों को यह बताया हुआ था कि इस फैक्ट्री में ताले बनाने का काम करता है, जबकि ताले बनाने की आड़ में अवैध हथियार तैयार करता था. पुलिस पूछताछ में पता चला कि है मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ जीतू एक हथियार को 3 से 4 हजार में बनाता था और कमीशन पर इसको आगे बेचा करता था. बहरहाल, गुरुग्राम पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

illegal arms factory operating in UP
गिरफ्तार आरोपियों से बरामद हथियार और कच्चा माल

ये भी पढ़ें: कुख्यात गैंगस्टर ने बुझाया घर का इकलौता 'चिराग', शादी में गए 12वीं के छात्र की गोली मारकर की हत्या

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Mar 25, 2022, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.