ETV Bharat / city

वीडियो वायरल: देखें नगेंद्र भड़ाना के ऑफिस पर गुंडों ने कैसे मचाया उत्पात

author img

By

Published : Nov 2, 2019, 2:56 PM IST

मतदान के दिन बीजेपी के पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना के कार्यालय पर हुई तोड़फोड़ का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

नगेंद्र भड़ाना के ऑफिस पर गुंडों ने मचाया उत्पात

फरीदाबाद: 21 अक्टूबर को बीजेपी के पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना के कार्यालय पर हुई तोड़-फोड़ का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरह से तीन चार गाड़ियों में भरकर हथियार बंद गुंडे कार्यालय पर धावा बोलते हैं और तोड़-फोड़ करने लगते हैं.

कार्यालय में तोड़-फोड़
कार्यालय के अंदर सो रहे गार्ड को हथियार दिखाकर गुंडों ने वहां से भगा दिया. जिसके बाद एक के बाद एक गुंडों ने तोड़-फोड़ शुरू की. किसी ने सरिए से, तो किसी ने पत्थर से, किसी ने लाठी-डंडों से कार्यालय की सूरत बिगाड़कर रख दी.

नगेंद्र भड़ाना के ऑफिस में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल

जानें पूरा मामला
पूरी घटना मतदान वाले दिन की हैं. भोर में करीब 3 बजे बीजेपी प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना के कार्यालय पर गुंडों ने हमला कर उनके दफ्तर में तोड़फोड़ की थी. चुनाव का दिन होने से भड़ाना पक्ष के लोग शांत रहे. परिणाम आने और भड़ाना के हारने के बाद उनके समर्थक पर्वतीया कॉलोनी निवासी वीरेंद्र सिंह ने सारन थाने में शिकायत दर्ज कराई. उनका कहना है कि हमलावरों के हाथों में लाठी, डंडे और अवैध हथियार थे. हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरेापियों की पहचान करने में लगी है.

ये भी पढ़ें: पंचकूला हिंसा मामले की मुख्य आरोपी हनीप्रीत को राहत, कोर्ट ने हटाई देश द्रोह की धारा

Intro:एनआईटी 86 पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना के कार्यालय पर हथियारों से लैस गुंडों ने की तोड़-फोड़

घटना सुबह 3:45 के लगभग वारदात को अंजाम दिया गया चश्मदीदों ने बताया कि तीन से चार गाड़ियां हथियारबंद गुंडों से भरकर आई कार्यालय पर उस समय दो गार्ड कुछ लोग कार्यालय के अंदर सो रहे थे गुंडों ने गार्ड को हथियार दिखाकर वहां से हटने के लिए बोला बेचारा निहत्था गार्ड को मजबूरन अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा जिसके बाद एक के बाद एक गुंडों ने कार्यालय कार्यालय का मेन गेट का शीशा पर वार करना शुरू किया क्योंकि मेन गेट का शीशा काफी मोटा था तो गुंडों ने रोड सरिए बड़े-बड़े पत्थरों से मेन गेट को तोड़कर चकनाचूर कर दिया अंदर बने हुए कैबिन ऑफर सरिए जोरों से तोड़फोड़ शुरू कर दी वहां मौजूद कुछ लोग जो अंदर सो रहे थे वह सब हक्के बक्के रह गए यह क्या हुआ बड़ी मुश्किल से उन लोगों ने चुप कर अपनी जान बचाईBody:hr_far_01_todfod_cctv_vis_7203403Conclusion:hr_far_01_todfod_cctv_vis_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.