ETV Bharat / city

फरीदाबाद में रेप पीड़ित नाबालिग लड़की बनी मां, रिश्ते में चाचा लगने वाला आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 10:35 PM IST

फरीदाबाद में एक नाबालिग लड़की (rape victim become mother in faridabad) मां बन गई. ये नाबालिग रेप पीड़ित है. हैरान करने वाली बात ये है कि लड़की के साथ रिश्ते में चाचा लगने वाले शख्स ने ही रेप किया है. रेप पीड़ित लड़की के घरवालों ने नवजात बच्ची को अपनाने से इनकार कर दिया है. रेप के आरोपी चाचा को पुलिस ने मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है.

rape with minor girl in Faridabad
फरीदाबाद में नाबालिग लड़की बनी मां

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. रिश्ते में चाचा लगने वाले शख्स ने ही एक नाबालिग बच्ची को अपनी हवश का शिकार बना (rape with minor girl in Faridabad) डाला. रेप पीड़ित नाबालिग मां बन गई और गुरुवार को एक बच्ची को जन्म दिया. बेटी को जन्म देने के बाद मां और बच्ची दोनों की हालत नाजुक है. फरीदाबाद के नागरिक अस्पताल में दोंनो का इलाज चल रहा है.

मामला 24 अगस्त 2021 का है. जब रेप पीड़ित नाबालिग को रिश्ते में चाचा लगने वाला शख्स बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. जिसके बाद परिजनों ने तिगांव थाने में इसकी एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की लेकिन लगभग 13 महीन पुलिस लड़की और आरोपी चाचा को नहीं खोज पाई. कुछ दिन पहले पुलिस ने आरोपी को मथुरा के शेरगढ़ इलाके से गिरफ्तार करके नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया.

पुलिस ने जब लड़की को बरामद किया था तब लड़की गर्भवती थी. लड़की को फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल (Badshah Khan Hospital Faridabad) में भर्ती कराया गया. नाबालिग लड़की ने गुरुवार की सुबह एक बच्ची को जन्म दिया. नाबालिग मां और नवजात बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों का इलाज किया जा रहा है. रेप पीड़िता के परिजन नवजात को अपनाने के लिए तैयार नहीं हैं. वह साफ तौर पर कह रहे हैं कि उनका इस बच्ची से कोई संबंध नहीं है वह अपनी बेटी को तो रख सकते हैं लेकिन इस नवजात को नहीं.

यह भी पढ़ें-पिता ने 12 साल की बेटी और 8 साल के बेटे को बनाया हवस का शिकार, भतीजी से की जबरदस्ती तब हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.