ETV Bharat / city

फरीदाबाद: चाइल्ड हेल्पलाइन टीम की बड़ी कार्रवाई, डबुआ कॉलोनी से 5 बाल मजदूरों का रेस्क्यू

author img

By

Published : Nov 17, 2019, 11:08 PM IST

फरीदाबाद पुलिस ने 5 बाल श्रमिकों को छुड़ाया है. जिनमें एक बच्ची भी शामिल हैं. ये बच्चे डबुआ कॉलोनी की एक वर्कशाप में काम कर रहे थे.

police rescues 5 child labour

फरीदाबाद: हरियाणा में बाल श्रम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी से सामने आया है. पुलिस ने यहां से 5 बाल श्रमिकों को छुड़ाया है. पुलिस ने वर्कशॉप के मालिक के खिलाफ मुकादमा दर्ज किया है.

पुलिस ने बच्चों का छुड़ाया

क्राइम ब्रांच अधिकारी अमर सिंह ने मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन से उनके पास एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि डबुआ कॉलोनी में कुछ बच्चों से बाल श्रम कराया जा रहा है. जिस पर एक्शन लेते हुए हम वहां पहुंचे और वहां पर देखा कि कुछ बच्चों से बाल श्रम कराया जा रहा है.

पुलिस ने 5 बाल मजदूरों को छुड़ाया,देखें वीडियो

इन बच्चों की उम्र लगभग 10 से 12 साल थी, जिनमें एक बच्ची भी शामिल थी. मामले पर कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ बाल श्रम कानून के तहत एफआईआर दर्ज कर दी गई है और बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया है.

क्राइम ब्रांच के अधिकारी का कहना है कि वर्कशॉप पर फैक्ट्री चलाने वाले लोगों को ये सोचना चाहिए जब वो अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर कामयाब बनाना चाहते हैं तो फिर दूसरे बच्चों से पढ़ने लिखने का अधिकार वो क्यों छीन रहे हैं.

साथ ही अधिकारी ने सभी माता-पिता से और शहरवासियों से प्रार्थना है कि आप लोगों को अगर कहीं भी कोई भी बच्चा बाल मजदूरी करता दिखाई दे तो उनकी सूचना 109 डायल कर कर जानकारी दें. जिससे उन बच्चों को रेस्क्यू किया जा सके.

ये भी पढ़ें- रितु फोगाट का MMA में विजयी आगाज, विरोधी खिलाड़ी को किया नॉकआउट

Intro:एंकर हरियाणा में बाल श्रम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं राष्ट्रपति द्वारा बाल श्रम कराए जाने पर 2 साल की सजा और 50 हजार जुर्माना का प्रावधान लागू करने के बाद भी बाल श्रम के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी से सामने आया है



वीओ - दिखाई दे रहा है नजारा फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का है जहां पर आप देख सकते हैं जिन हाथों में पढ़ने की किताब होनी चाहिए उन हाथों में लोहे के नट बोल्ट दिखाई दे रहे हैं आपको बता दें कि हमारे देश में बाल श्रम कराना कानूनी अपराध है इसके बावजूद भी छोटे-छोटे बच्चों से बाल श्रम कराया जा रहा है लोगों को नाथू खाकी का खौफ है ना कानून की कोई परवाह है




वीओ 2 क्राइम ब्रांच के अधिकारी की माने तो उनके पास चाइल्ड हेल्पलाइन से उनके पास एक कॉल आई जिसमें बताया गया की डबुआ कॉलोनी में कुछ बच्चों से बाल श्रम कराया जा रहा है जिस पर एक्शन लेते हुए हम वहां पहुंचे और वहां पर देखा कि कुछ बच्चों से बाल सेंड कराया जा रहा था जिनकी उम्र लगभग 10 से 12 साल की थी जिनमें एक बच्ची भी शामिल थी पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ बाल श्रम के कानून के तहत एफ आई आर दर्ज कर दी गई है और बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया है


बाइट - अमर सिंह, क्राइम ब्रांच अधिकारी


वीओ फाइनल - क्राइम ब्रांच के अधिकारी का कहना है कि वर्कशॉप पर फैक्ट्री चलाने वाले लोगों को यह सोचना चाहिए जब वह अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर काम्या बनाना चाहते हैं तो फिर दूसरे बच्चों से पढ़ने लिखने का अधिकार वह क्यों छीन रहे हैं साथ ही अधिकारी ने सभी माता-पिता ओं से और शहर वासियों से प्रार्थना की आप लोगों को अगर कहीं भी कोई भी बच्चा बाल मजदूरी करता दिखाई दे तो उनकी सूचना 109 डायल कर कर जानकारी दें जिससे उन बच्चों को रेस्क्यू किया जा सके .. और उन्हें पढ़ाई लिखाई जा सके
Body:hr_far_01_child_labour_vis_bite_7203403Conclusion:hr_far_01_child_labour_vis_bite_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.