ETV Bharat / city

फरीदाबाद से खाटू श्याम बस सेवा शुरू, जानिए क्या है बस का किराया और समय

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 10:29 PM IST

हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में रहने वालों के लिए खुशखबरी है. हरियाणा रोडवेज ने फरीदाबाद से खाटू श्याम बस (Faridabad to Khatu Shyam Bus Service) सेवा शुरू की है. इस बस सेवा के लिए किराया भी बेहद कम रखा गया है. बस का समय भी इस हिसाब से रखा गया है कि लोग आसानी से बस अड्डे पर पहुंच पायें.

फरीदाबाद से खाटू श्याम बस सेवा
फरीदाबाद से खाटू श्याम बस सेवा

फरीदबाद: हरियाणा रोडवेज ने खाटू श्याम राजस्थान के लिए बस सेवा (Faridabad to Khatu Shyam Bus Service) का संचालन शुरू कर दिया है. यह बस बल्लभगढ़ बस अड्डे से दोपहर को 12:30 बजे चलेगी. यात्री आराम से बैठकर खाटू श्याम जा सकते हैं. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बस का समय दोपहर बाद रखा गया है ताकि दूर दराज से भी लोग चलकर बस अड्डे समय पर पहुंच सकें.

फरीदाबाद औद्योगिक नगरी है. यहां हजारों उद्योग हैं. इनमें राजस्थान के हजारों लोग काम करते हैं और परिवार का पालन करते हैं. यह लोग समय-समय पर अपने गांव आते जाते हैं. इसी तरह से खाटू श्याम के लिए रोजाना सैकड़ों लोग अपने वाहनों से जाते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण बल्लभगढ़ या फरीदाबाद से बसें ना चलना है. अब राजस्थान और खाटू श्याम जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. हरियाणा रोडवेज ने बल्लभगढ़ राजा नाहर सिंह बस अड्डे से सेवा खाटू श्याम के लिए बस सेवा शुरू कर दी है.

फरीदाबाद से खाटू श्याम बस सेवा
फरीदाबाद से खाटू श्याम बस सेवा.

हरियाणा रोडवेज बल्लभगढ़ के प्रबंधक सुनील निबरेन ने बताया कि हमने बस का समय रोजाना दोपहर को 12:30 बजे का रखा है. बस क ा किराया भी बहुत ज्यादा नहीं है. इसका किराया 350 रुपए प्रति व्यक्ति तय किया गया है. हर व्यक्ति किराया आसानी से वहन कर सकता है. लोगों को इधर-उधर भी नहीं भटकना पड़ेगा. सीधे बस अड्डे से बैठकर खाटू श्याम पहुंच सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.