ETV Bharat / city

फरीदाबाद में बदमाशों ने सास-बहू से नगदी और लाखों के जेवर लूटे, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 1:20 PM IST

फरीदाबाद में दिन दहाड़े लूट का मामला सामने आया (Loot In Faridabad) है. बताया जा रहा है कि 3 नकाबपोश बदमाश एक घर में घुस गए. इसके बाद तीनों ने घर में मौजूद सास बहू को बंधक बना लिया. बदमाशों ने महिलाओं से करीब लाखों रुपये के आभूषण लूट लिए. करीब 15 मिनट तक लूटपाट करने के बाद तीनों बदमाश फरार हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बदमाशों का आतंक आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी से सटे फरीदाबाद के सेक्टर 55 में बुधवार दिनदहाड़े तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए. उन्होंने चाकू की नोक पर सास- बहू से उसके जेवर और नगदी लूट (Loot In Faridabad) ली. घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है. फिलहाल घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक श्यामसुंदर गोयल अपने परिवार के साथ सेक्टर-55 में रहते हैं. सोहना रोड पर उनकी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है. वह रोजाना अपने बेटे कौशल के साथ सुबह में दुकान चले जाते हैं. घर में कौशल की पत्नी रमा गोयल और मां पुष्पा देवी रहती हैं. दोनों घरेलू महिला हैं. पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे तीन नकाबपोश बदमाश मकान में घुस गए.

उन्होंने चाकू दिखाकर हम दोनों को बंधक बना (robbers hold businessman family hostage Faridabad) लिया. इसके बाद दोनों को दूसरे कमरे में ले गए. वहां भी अलमारी में रखे गहने निकलवाए. जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी. इससे दोनों डर गए. रमा के मुताबिक इसके बाद उसने डर की वजह से आलमारी खोल दिया. बदमाश उनमें रखे सारे आभूषण अपने बैग में भर लिए. इसके बाद बदमाश फरार हो गया

पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही हमने छानबीन शुरू की. इस दौरान घर के आस पास लगे सीसीटीवी में तीनों नकाबपोश बदमाश कैद हो गए (Criminal Capture On CCTV) हैं. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश घर में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस की मानें तो ये तीनों नकाबपोश बदमाशो ने बुधवार को सेक्टर 55 में सुबह के समय घर में घुसकर चाकू की नोक पर सास और बहू से लूटपाट की.

जांच अधिकारी रणधीर सिंह ने बताया कि घटना फरीदाबाद के व्यापारी कौशल गोयल के घर पर हुई है जो सुबह घर से अपने काम पर निकल गए थे. सुबह करीब 10:00 बजे तीन बदमाश घर में घुस आए. उन्होंने चाकू की नोक पर सास और बहू को बंदी बना लिया. बदमाश चाकू की नोक पर सास और बहू को उस कमरे में ले गए जहां गहने और नकदी रखी हुई थी. पीड़ित बहू रमा गोयल की मानें तो तीनो बदमाशों ने नगदी और गहने लूट (miscreants looted cash and jewelry) लिए.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.