ETV Bharat / city

एसवाईएल के पानी पर हरियाणा का हक, केजरीवाल प्रदेश के बेटे तो दिलवाएं हमारे हिस्से का पानी- मूलचंद शर्मा

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 9:28 AM IST

Updated : Sep 9, 2022, 2:34 PM IST

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद को हरियाणा का बेटा कहते हैं और यदि वह हरियाणा के बेटे हैं तो हरियाणा को एसवाईएल का पानी (SYL water to Haryana From Punjab) दिलवाएं.

Satluj Yamuna Link Canal
मूल चंद शर्मा

चंडीगढ़: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) नहर (Satluj Yamuna Link Canal) के पानी पर हरियाणावासियों का हक है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद को हरियाणा का बेटा कहते हैं, अगर वे हरियाणा के बेटे हैं तो प्रदेश को एसवाईएल का पानी दिलवाएं. परिवहन मंत्री पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे.

मूलचंद ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और पंजाब में भी उनकी सरकार है. अरविंद केजरीवाल अगर हरियाणा के इतने हितैशी हैं तो वे पंजाब से हरियाणा को एसवाईएल का पानी दिलवाने का काम (SYL water to Haryana From Punjab) करें. मूलचंद ने कहा कि हरियाणा अपने किसानों के हिस्से का हक मांग रहा है. आज दक्षिण हरियाणा में पानी की काफी किल्लत है. इसके अतिरिक्त भी प्रदेश को खेती के लिए पानी की जरुरत है, हमें हमारे हिस्से का पानी मिलना चाहिए. हरियाणा अपना हक लेकर रहेगा.

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा
परिवहन मंत्री ने कहा कि यमुना का साफ पानी दिल्ली सरकार अपने यहां इस्तेमाल करती है. जबकि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का पानी हरियाणा के लिए छोड़ दिया जाता है. इस वजह से गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात, पलवल के लोगों को दूषित पानी मिलता है. इस दूषित पानी की वजह से इन जिलों में कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं. परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को जो काम दिल्ली में करना चाहिए, वे वहां नहीं करते और आम आदमी पार्टी को पंजाब में जो काम करना चाहिए वे पंजाब में नहीं करते. पिछली सीट पर बेल्ट लगाना सुरक्षा के लिए जरुरी- परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि कार की पिछली सीट पर सीट बेल्ट लगाना (PUT SEAT BELT ON THE BACK SEAT OF CAR) लगाना सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद जरुरी है. हम सभी को अगली सीट के साथ-साथ पिछली सीट पर भी बेल्ट लगानी चाहिए. केंद्र सरकार ने भी इस संबंध में नियम बनाने के संकेत दिए हैं, जो यात्री की सुरक्षा के लिए बेहद आवश्यक है. इससे हादसों में कमी आएगी.मोदी और मनोहर के नेतृत्व में विकास कर रहे देश और प्रदेश- एक सवाल का जवाब देते हुए मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश और हरियाणा प्रदेश तरक्की कर रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश का बिना भेदभाव के विकास करने का कार्य किया है. सोनीपत में मारूति के प्लांट का शिलान्यास किया है, वहां रेल कोच फैक्ट्री दी है. गुरुग्राम तेजी से तरक्की कर रहा है। प्रदेश का कोई जिला ऐसा नहीं छोड़ा है, जहां विकास कार्य नहीं किए जा रहे हैं.
Last Updated : Sep 9, 2022, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.