ETV Bharat / city

हरियाणा में बार्बर शॉप, सैलून और बैंकेट हॉल खोलने की मिली अनुमति, इन बातों का रखना होगा ध्यान

author img

By

Published : May 24, 2020, 7:07 AM IST

haryana
haryana

लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान हरियाणा में अब बार्बर शॉप, सैलून, ब्यूटी पार्लर और बैंकेट हॉल भी खुलेंगे. हरियाणा सरकार ने इन सभी को छूट दे दी है और इसके लिए नई गाइडलाइन भी जारी की गई हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने नगर निकाय की सीमाओं के अंतर्गत आने वाले मार्केट एरिया के लिए 31 मई 2020 तक ‘स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम’ के बारे में कुछ निर्देशों को स्पष्ट किया है ताकि व्यापारियों, दुकानदारों व आम जनता को सुविधा हो सके. शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

हरियाणा
हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए नए निर्देश.

सैलून, बार्बर शॉप, बैंकेट हॉल खोलने की मिली अनुमति

नए आदेशों के अनुसार जिस मार्केट में अधिकतम 50 प्रतिशत दुकानें खोलने के निर्देश दिए हुए हैं उनमें साप्ताहिक अवकाश करने की आवश्यकता नहीं है. बार्बर शॉप, सैलून, ब्यूटी पार्लरस आदि को खोलने के साथ ही पूरी सुरक्षा-सावधानियों के साथ प्रत्येक सर्विस के बाद सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं. मिठाई की दुकानों के अंदर ग्राहकों को स्वीटस एवं खाने की अनुमति नहीं होगी, ग्राहक पैक करवाकर ले जा सकता है या फिर दुकानदार होम डिलीवरी कर सकता है. वहीं मैरिज/बैंकेट-हॉल को अधिकतम 50 अतिथियों तक ही खोलने की अनुमति होगी. मैरिज समारोह करने से पूर्व संबंधित उपायुक्त या उससे अधिकृत अधिकारी की पूर्व अनुमति लेनी होगी.

हरियाणा
बार्बर शॉप, सैलून के लिए जारी की गई नई गाइडलाइंस.

बार्बर शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लर के लिए ये होंगे नियम

शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार बार्बर शॉप, सैलून व ब्यूटी पार्लर में बुखार, सर्दी-जुकाम तथा गले में दर्द से पीड़ित को प्रवेश नहीं मिलेगा. ग्राहक व स्टॉफ को फेस-मॉस्क के बिना अनुमति नहीें होगी. ग्राहकों के लिए एंट्री पॉइंट पर सैनिटाइजर होना, स्टॉफ द्वारा हेड कवर व एप्रिन पहनना जरूरी है. इसके अलावा, प्रत्येक ग्राहक के लिए अलग से डिस्पोजेबल तौलिया या पेपर इस्तेमाल करना होगा. हर ग्राहक के बाद औजारों को 30 मिनट के लिए सैनिटाइज करना, प्रत्येक कटिंग के बाद स्टॉफ को अपने हाथ भी सैनिटाइज करने होंगे.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 25 मई से शुरू होगा फ्लाइट का संचालन

दुकान में ज्यादा भीड़ न हो, इसलिए प्रवेश-द्वार पर टोकन या अप्वाइंटमेंट सिस्टम शुरू करने, सिटिंग की जगह कम से कम एक मीटर की दूरी रखने, सभी कॉमन एरिया, फ्लोरस, लिफ्टस, लांज एरिया, सीढ़ियां, हैंड-रेल्स दिन में कम से कम दो बार एक प्रतिशत सोडियम हाइपो-क्लोराइड से कीटाणुरहित करने, कारपेट और फर्श को भी अच्छी तरह से साफ रखने के निर्देश दिए हैं. ब्लेडस, डिस्पोजेबल रेजर आदि किसी लीक-प्रुफ सफेद कंटेनर में एक प्रतिशत सोडियम हाइपो-क्लोराइड घोल में एकत्रित रखने होंगे, जब यह कंटेनर तीन-चौथाई भर जाए तो नगर निकाय विभाग द्वारा पंजीकृत डिस्पोजल एजेंसी को सौंपना होगा. प्रवेश स्थान पर खांसने व सोशल डिस्टेंस की तहजीब से संबंधित पोस्टर चिपका होना चाहिए.

हरियाणा
बैंकेट हॉल खोलने और शादी समारोह आयोजित करने के लिए जारी की गई नई गाइडलाइंस.

इन नियमों की पालना कर खोल सकते हैं बैंकेट हॉल

शादी समारोह करने से पूर्व ट्रेवल पास, कार्यक्रम की अनुमति आदि अपने जिला के उपायुक्त या उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी से लेनी होगी. एक बार में अधिकतम 50 अतिथि ही समारोह में उपस्थित रह सकते हैं. उचित सार्वजनिक स्थान जहां अच्छा प्राकृतिक हवा का आवागमन हो, पर ही कार्यक्रम किया जाएगा तथा सैंट्रल एयर कंडीशनिंग का प्रयोग नहीं किया जाएगा. कंटेनमेंट जोन के व्यक्ति को इस समारोह में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. एंट्री पॉइंट पर उचित जगह सैनिटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी. आने वाले अतिथियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी.

ये भी पढ़ें- ट्यूशन फीस में वृद्धि ना करें प्राइवेट स्कूल: शिक्षा विभाग

अगर किसी व्यक्ति को फीवर, सर्दी, जुकाम या सांस लेने में परेशानी होगी तो उसको एंट्री नहीं दी जाएगी. सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा तथा आपसी दूरी एक मीटर से अधिक रखनी जरूरी है. वॉशरूम में साबुन व पानी का प्रबंध करना अनिवार्य है तथा समारोह में शराब, पान, गुटखा, तंबाकू का प्रयोग करने की अनुमति नहीं होगी. कार्यक्रम स्थल को साफ-सुथरा व कीटाणुरहित रखना होगा, वहां पर थूकना वर्जित है. मालिक द्वारा एक नोडल व्यक्ति की जिम्मेदारी लगाई जाएगी जो कार्यक्रम में सब प्रबंध देखेगा तथा समन्वय स्थापित करके रखेगा. समारोह में आने वालों के नाम, पता व फोन नंबर दर्ज करने होंगे और सभी के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.