ETV Bharat / city

हरियाणा विधानसभा चुनाव पर दिल्ली में दो दौर की बैठक, अमित शाह ने किया टिकटों पर मंथन

author img

By

Published : Sep 25, 2019, 4:39 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 11:00 PM IST

गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी कोर कमेटी की बैठक नई दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में ली. बैठक में टिकटों को लेकर मंथन किया गया. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी ने ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवारों का चयन कर लिया है.

दिल्ली में BJP मुख्यालय पर हुई कोर कमेटी की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. जिसे लेकर बैठकों को दौर लगातार जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी कोर कमेटी की बैठक नई दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में ली. इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा प्रभारी अनिल जैन, हरियाणा चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक टिकटों को लेकर ये बैठक की गई.

22 सितंबर को हुई थी चुनाव समिति की बैठक
आपको बता दें कि 22 सितंबर को भाजपा चुनाव समिति की बैठक भी हुई थी. इस बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत, चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, सह चुनाव प्रभारी उत्तर प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र सिंह, हरियाणा के प्रभारी डॉ अनिल जैन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, प्रदेश महामंत्री संगठन सुरेश भट्ट सहित नेताओं ने टिकटों पर मंथन किया था. बता दें कि दो दौर की बैठक के बाद टिकटों पर मंथन किया गया है.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव का रोडमैप तैयार, हरियाणा में ये होंगे बीजेपी के स्टार प्रचारक

मौजूदा विधायकों के कट सकते हैं टिकट
आलाकमान ने पहले ही साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और सभी विधायक अपना टिकट पक्का मान कर ना चलें तो ही बेहतर होगा. चुनौती ये भी है कि सरकार का समर्थन कर रहे कई निर्दलीयों को टिकट देना भी आसान नहीं होगा. इसलिए संकेत है कि कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं. अंतिम फैसला केंद्रीय चुनाव समिति को लेना है. चुनाव प्रचार पीएम मोदी और मुख्यमंत्री खट्टर को आगे रखकर लड़ा जाएगा. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम आला नेता युद्ध स्तर पर चुनाव प्रचार करेंगे.

ये भी पढ़ेंः 2014 में जिन सीटों पर जीत का अंतर 1 हजार वोटों से कम था जानिए उन सीटों पर अब क्या हैं समीकरण ?

Intro:Body:

Haryana BJP Core Committee meeting


Conclusion:
Last Updated : Sep 25, 2019, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.