ETV Bharat / city

LIVE: हरियाणा विधानसभा सत्र का तीसरा दिन, पेपर लीक समेत कई बिल पास करवाएगी सरकार

author img

By

Published : Aug 24, 2021, 11:48 AM IST

Updated : Aug 24, 2021, 12:17 PM IST

Haryana Assembly monsoon session day-3 news and update
LIVE: हरियाणा विधानसभा सत्र का तीसरा दिन

12:11 August 24

हरियाणा में जल्द होगी 1410 पदों पर भर्ती- शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

  • कंप्यूटर शिक्षा को लेकर निर्मल रानी ने सदन में सवाल पूछा  
  • कंप्यूटर शिक्षा के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए- निर्मल रानी
  • शिक्षा मंत्री ने निर्मल रानी के सवाल का दिया जवाब  
  • 'छठी से बारहवीं तक के छात्रों के लिए 2036 कंप्यूटर फैकल्टी, 2215 लैब अटेंडेंट'
  • कंप्यूटर विज्ञान के लिए पीजीटी के 1967 पद स्वीकृत हैं- शिक्षा मंत्री  
  • 337 पदों पर पीजीटी काम कर रहे हैं- शिक्षा मंत्री 
  • HSSC को 1410 पदों पर भर्ती के लिए कहा है- शिक्षा मंत्री  
  • 2021-22 में 800 कंप्यूटर लैब बनाई जाएंगी- शिक्षा मंत्री

12:03 August 24

बलराज कुंडू ने विधानसभा में उठाया महम में अलग से गर्ल्स कॉलेज का मामला

  • निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने विधानसभा में उठाया महम में अलग से गर्ल्स कॉलेज का मामला
  • महम के आसपास के हलकों की बेटियों को भी होगा अलग गर्ल्स कॉलेज से लाभ- कुंडू
  • करीब 18 साल पुरानी है अलग गर्ल्स कॉलेज की डिमांड- बलराज कुंडू
  • विधायक बनने के 15 दिन के अंदर दी थी मुख्यमंत्री को डिमांड- कुंडू
  • 'अब तक कई बार लिख चुका हूं सीएम को पत्र लेकिन सरकार ने नहीं लिया संज्ञान'
  • अलग गर्ल्स कॉलेज बनेगा तो हजारों बेटियों का होगा सीधा लाभ- बलराज कुंडू

11:53 August 24

विपक्ष ने सदन की कार्यवाही 2 दिन और बढ़ाने की मांग की

  • विधानसभा में स्टेडियम को लेकर भी मुद्दा उठा
  • खेल मंत्री संदीप सिंह ने दिया जवाब
  • पंचायत ने अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं करवाई- खेल मंत्री
  • विपक्ष ने सदन की कार्यवाही 2 दिन और बढ़ाने की मांग की
  • हमें बोलने का मौका नहीं मिला- विपक्ष
  • विपक्ष के पास अभी बहुत सारे मुद्दे हैं- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  • सदन में विपक्षी सांसदों ने किया हंगामा‌

11:33 August 24

विधानसभा का मानसून सत्र

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आज तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. प्रश्नकाल के साथ तीसरे दिन की कार्यवाही जारी है. महम विधायक बलराज कुंडू ने सदन में खराब सड़कों का मुद्दा उठाया. साथ ही इस दौरान रेवाड़ी में बारिश के पानी की निकासी का मुद्दा भी उठा. 

इसके अलावा सदन में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हम बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं. हमने पेड़ों को बचाने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. साथ ही बाग लगाने के लिए भी योजना चलाई जा रही है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राणवायु योजना के नाम से हमने योजना चलाई है. बड़े पेड़ों को बचाने के लिए योजना चलाई है. बच्चों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्रों को पेड़ लगाने पर अतिरिक्त अंक देने की स्कीम भी बनाई गई है.

Last Updated : Aug 24, 2021, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.