ETV Bharat / city

Congress President Election: मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- हमारे विधायक हो रहे चोरी, इसलिए मैदान में उतरना पड़ा

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 8:05 PM IST

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार और सीनियर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) बुधवार को चंडीगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने ने हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़ के कांग्रेस डेलिगेट्स के साथ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया.

मल्लिकार्जुन खड़गे चंडीगढ़ पहुंचे
मल्लिकार्जुन खड़गे चंडीगढ़ पहुंचे

चंडीगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge in Chandigarh) बुधवार को चंडीगढ़ पहुंचे. चंडीगढ़ में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के कांग्रेस डेलीगेट्स के साथ खड़गे ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्यों के चुनावों में 7 स्टेट के लोगो ने हमें बहुमत दिया. लेकिन हमारे विधायकों की चोरी हुई. एक-एक राज्य में हमारे विधायकों को डराया गया. इसलिए मुझे चुनावी मैदान में उतरना पड़ा.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सब चाहते थे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी काम करें. उन्होंने मुझे कहा कि गांधी परिवार से कोई आना नहीं चाहता, इसलिए आप इस चुनाव में उतरें. नामांकन में सभी राज्यों के बड़े-बड़े नेता व डेलीगेट्स मौजूद थे. उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य विचारधारा बचाने के लिए काम करना है. सोनिया गांधी जी ने बहुत से निर्णय लेकर गरीब लोगों के हित में योजनाएं बनाई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए खड़गे ने कहा कि मैं मोदी को फॉलो नही करूंगा. मेरे मॉडल एपीजे अब्दुल कलाम, महात्मा गांधी, नेहरू जी हैं. बीजेपी की तरफ से कोई भी आजादी के लिए नहीं लड़ा. यह बस नाम बदलू सरकार है. गांधी परिवार की बजह से इतने साल देश मे सरकार बनी. उन्ही की वजह से कई लोग मंत्री बने जो अब छोड़कर जा रहे हैं. अध्यक्ष पद के चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी शशि थरूर को लेकर उन्होंने कहा कि शशि थरूर मेरा छोटा भाई है. कांग्रेस के परिवार का हिस्सा है. मैं उनके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.

ये भी पढ़ें- Kharge big statement मल्लिकार्जुन ने खुद को बताया बलि का बकरा, पीएम के चेहरे पर बोले बकरीद में बच गए तब मोहर्रम मनाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.