ETV Bharat / city

आदमपुर उपचुनाव: बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को बनाया अपना उम्मीदवार

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 11:59 AM IST

Updated : Oct 8, 2022, 1:41 PM IST

आदमपुर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

चंडीगढ़: आदमपुर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी (BJP Announced Candidate for Adampur By Election) है. पार्टी ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को अपना उम्मीदवार बनाया है. बेटे को बीजेपी से टिकट मिलने पर कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर पार्टी का आभार जताया है.

BJP नेता कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट (Kuldeep Bishnoi Tweet) करते हुए लिखा कि भव्य बिश्नोई को आदमपुर उपचुनाव (Adampur By Election) में भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी के तमाम शीर्ष नेतृत्व का दिल की गहराइयों से आभार. आदमपुर में कमल खिलाकर जनता एक बार फिर से हमारे पीढ़ियों के रिश्ते को और मजबूती देगी.

कुलदीप की राजनीतिक विरासत- भव्य बिश्नोई को सियासी विरासत अपने पिता कुलदीप बिश्नोई और दादा भजन लाल से मिली है. कुलदीप बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे हैं. उनके बड़े भाई चंद्रमोहन बिश्नोई हरियाणा के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं. भजन लाल तीन बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे और 1986 से 1989 के दौरान राजीव गांधी की केंद्र सरकार में कृषि मंत्री भी रहे. कुलदीप बिश्नोई हरियाणा की सियासत में गैर जाट चेहरा हैं. सियासी करियर में उन्हें अपने पिता के नाम का फायदा भी मिला है. अब इसी विरासत के नए वारिस भव्य हो गए हैं.

गौरतलब है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की तीसरी पीढ़ी पहली बार विधानसभा लड़ने जा रही है. भव्य बिश्नोई का यह पहला विधानसभा चुनाव है. भव्य विश्नोई इससे पहले साल 2019 में कांग्रेस की टिकट से हिसार लोकसभा सीट से सांसदी का चुनाव लड़ चुके हैं. साल 2019 में भव्य बिश्नोई सबसे कम उम्र के पहले लोकसभा उम्मीदवार थे. हलांकि भव्य बिश्नोई को अपने पहले ही लोकसभा चुनाव में चौधरी वीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें-आदमपुर विधानसभा उपचुनाव: कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को मिल सकता है बीजेपी से टिकट

ये भी पढ़ें-आदमपुर उपचुनाव: सतेंद्र सिंह होंगे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार, सुशील गुप्ता ने किया ऐलान

ये भी पढ़ें-आदमपुर उपचुनाव में उम्मीदवार को लेकर इनेलो बनायेगी कमेटी, ओपी चौटाला करेंगे नाम का ऐलान

Last Updated : Oct 8, 2022, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.