ETV Bharat / city

भिवानी: हादसों को दावत दे रहा खुला पड़ा सीवर, वाहन चालक परेशान

author img

By

Published : Dec 23, 2020, 4:22 PM IST

भिवानी के बीटीएम चौक पर सीवर का ढक्कन फिट नहीं होने के चलते आए दिनों दुर्घटनाएं हो रही हैं. लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

Bhiwani Sewer lid problem
भिवानी के बीटीएम चौक पर सीवर ढक्कन समस्या

भिवानी: शहर के बीटीएम चौक पर पिछले डेढ़ महीने से सीवर का ढक्कन खुला हुआ है. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि बीते दिनों बीटीएम चौक पर सीवर का ढक्कन टूट गया था. जिसको जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया दिया गया था.

लोगों का कहना है कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा ढक्कन को सही से फीट नहीं किया गया था. जिसके चलते आए दिनों लोगों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर के ढक्कन को लेकर कई बार शिकायत की गई है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

भिवानी के बीटीएम चौक पर सीवर ढक्कन समस्या

बीटीएम चौक निवासी राजेश डुडेजा ने बताया कि आनन-फानन में लगाए गए सीवरेज के ढक्कन के फिट न होने के कारण ढक्कन अधर में ही पड़ा है. जिसके चलते आए दिनों वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. राजेश का कहना है कि ढक्कन की लेवलिंग नहीं होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: अंबालाः किसानों ने सीएम के काफिले को रोका, पुलिस के साथ हाथापाई

स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से मांग करते हुए कहा है कि सीवर के ढक्कन को सही से लगवाया जाए. ताकि वाहन चालकों को सड़क दुर्घटना से बचाया जा सके. उन्होंने कहा है कि अगर उनकी मांग पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो वो दूसरा कदम उठाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.