ETV Bharat / city

हरियाणा में डीएपी खाद पर मची मारामारी, दलाल बोले- हम भर-भर के खाद देंगे तो हो जाएगी कालाबाजारी

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 2:01 PM IST

Fight over DAP fertilizer in Haryana
हरियाणा में डीएपी खाद पर मची मारामारी

हरियाणा में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. लेकिन कृषि मंत्री जेपी दलाल का दावा है कि हरियाणा में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों में खाद महंगी है. इसलिए ज़्यादा खाद बांटने पर कालाबाजारी होगी.

भिवानी: हरियाणा में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. लेकिन कृषि मंत्री जेपी दलाल का दावा है कि हरियाणा में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों में खाद महंगी है. इसलिए ज़्यादा खाद बांटने पर कालाबाजारी होगी. जेपी दलाल ने कहा कि खाद की कमी की अफवाह वही लोग फैला रहे हैं, जो एमएसपी, मंडी व जमीन खत्म होने के आरोप लगाते थे. उन्होंने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया है और कहा कि कांग्रेसी सत्ता व वोट पर अधिकार केवल एक परिवार का मानते हैं.

कृषि मंत्री जेपी दलाल हरियाणा सरकार के सात साल पूरे होने पर सात साल-सात कमाल के नाम से भिवानी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों, गरीब, व्यापारी हर वर्ग की भलाई के काम किए हैं. उन्होंने हरियाणा की खेल नीति व किसानों के उत्थान की नीतियों को देश में सबसे बेहतर बताया.

वहीं डीएपी खाद को लेकर मची हाहाकार व पुलिस थानों में बंट रही खाद के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है. कालाबाजारी करने वालों ने अफवाह फैलाई है, जिससे किसान आगे की जरूरत के लिए भी खाद लेने लगे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले पांच साल की तुलना में इस साल ज़्यादा खाद बांट चुकी है, लेकिन मंडी, एमएसपी व जमीन खत्म होने की बात कहने वालों ने खाद की कमी का दुष्प्रचार किया है.

जेपी दलाल ने कहा कि किसान सयंम रखें और जरूरत के हिसाब से ही खाद लें. उन्होंने कहा कि गेहूं की बिजाई अगले महीने है. इसलिए वो गेहूं के लिए बाद में खाद लें. जेपी दलाल ने कहा कि किसानों की जोत 4-5 एकड़ तक है. ऐसे में दो कटे एक किसान को पर्याप्त होते हैं, लेकिन ट्रॉली भर के दें तो कालाबाज़ारी करने वाले पड़ोसी राज्यों में बेच देंगे, जहां भाव हरियाणा से डेढ गुणा हैं.

वहीं कांग्रेस की पूर्व मंत्री किरण चौधरी द्वारा सरकार के मंत्रियों पर झूठ बोलने के आरोपों पर पलटवार करते हुए जेपी दलाल ने कहा कि झूठ बोलने का काम कांग्रेस का है. ये वही लोग हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते थे और कोरोना वैक्सीन पर अफवाह फैलाते थे. दलाल ने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है, जिसके टुकडे-टुकड़े होने पर भगदड़ मच चुकी है. उन्होने कहा कि कांग्रेसी देश में वोट व सत्ता पर केवल एक परिवार का अधिकार मानते हैं.

ये भी पढ़ें- विशेष: हरियाणा में DAP की महा किल्लत! थाने में पुलिस वालों को बेचनी पड़ रही है खाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.