ETV Bharat / city

Anil Vij Janata Darbar गृह मंत्री अनिल विज ने लगाया जनता दरबार, भारी संख्या में पहुंचे शिकायतकर्ता

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 2:12 PM IST

Anil Vij Janata Darbar
गृह मंत्री अनिल विज ने लगाया जनता दरबार

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला में जनता दरबार Janta Darbar in Ambala लगाया. विज के जनता दरबार में भारी संख्या में लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शिकायतों के समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए.

अंबाला: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला में जनता दरबार (Janta Darbar in Ambala) लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. प्रदेशभर से लोग उनके पास शिकायतें लेकर पहुंचे. गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में आज ज्यादातर शिकायतें पुलिस प्रशासन को लेकर पहुंची. वहीं एक मामला भैंस चोरी का भी सामने आया, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के जनता दरबार (Haryana home minister Janata Darbar) में भारी संख्या में लोग शिकायत लेकर पहुंचे. जनता को प्रदेश के गृहमंत्री पर विश्वास है कि वह उनकी समस्याओं को न सिर्फ सुनते हैं बल्कि उसका त्वरित निदान भी करते हैं. विज के जनता कैंप में आने वाली ज्यादातर शिकायतें पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही की रहीं. वहीं एक शख्स अपनी भैंस चोरी का मामला लेकर जनता दरबार में पहुंचा. जिसने बताया कि उसकी भैंस चोरी हो गई लेकिन हरियाणा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

शिकायतों को सुनने के बाद हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij Janata Darbar) ने कहा कि ऐसा नहीं है कि पुलिस काम नहीं करती है लेकिन अगर कार्रवाई नहीं हुई है तो इसका जवाब पुलिस से जरूर मांगा गया है. विज ने कहा TTNS सिस्टम तैयार किया गया है. जो अधिकारी शिकायत नहीं सुनेगा उसकी शिकायत उससे ऊपर जाएगी और गृहमंत्री के टेबल पर भी ये पहुंचेगी. वहीं विज ने घर में अलगाव होन के विषय में कहा कि बहुत से घर अब टूट रहे हैं उसके लिए जरूरत है सामाजिक आंदोलन की. समाज में जागरुकता लाने की. अनिल विज ने जनता दरबार में पहुंचे सभी लोगों की शिकायत सुनकर समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.