ETV Bharat / city

Raksha Bandhan Festival 2022: महिलाओं के लिए हरियाणा में 36 घंटे फ्री रोडवेज बस सेवा

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 6:20 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 11:04 PM IST

Raksha Bandhan special 2022
हरियाणा सरकार का बहनों को तोहफा

रक्षा बंधन के त्योहार (raksha bandhan festival 2022) पर हरियाणा रोडवेज बसों में महिलाएं फ्री में सफर कर सकेंगी. इसके लिए सरकार के आदेश पर हरियाणा रोडवेज विभाग ने अतिरिक्त बसों का इंताजम भी किया है.

अंबाला: रक्षा बंधन के त्योहार पर महिलाओं और बहनों को हरियाणा सरकार ने तोहफा दिया है. महिलाओं के लिए हरियाणा सरकार ने 36 घंटे के लिए रोडवेज बस सेवा फ्री (free roadways bus service in haryana) की है. ये बस सेवा 10 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है. जो 11 अगस्त की रात 12 बजे तक जारी रहेगी. महिलाओं को दी जाने वाली इस सर्विस के लिए अतिरिक्त बसों का इंतजाम भी किया गया है.

हरियाणा के हर जिले से प्रदेश सरकार की ओर से मुफ्त रोडवेज बसें (free bus service for women in haryana) चलाई जाएंगी. अंबाला में सरकारी बसों में फ्री यात्रा को लेकर महिलाएं काफी खुश नजर आईं और प्रदेश सरकार के तोहफे को लेकर खुशी जाहिर की है. महिलाओं के साथ 15 साल से कम उम्र के बच्चे भी हरियाणा रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकेंगे. प्रदेश में 150 के करीब रक्षाबंधन स्पेशल रोडवेज की बसें (Raksha Bandhan special 2022) राखी पर महिलाओं के लिए चलाई जाएंगी.

हरियाणा रोडवेज अंबाला डिपो के इंचार्ज अजीत ने कहा कि उनका विभाग राखी के पावन पर्व पर सरकारी आदेश आने के बाद पूरी तरह तैयार है. अंबाला जिले की डेढ़ सौ बसों को इस पावन पर्व के लिए तैयार कर दिया है. इन बसों में चलने वाले चालक व परिचालक छुट्टी नहीं ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि सरकार का बहनों के प्रति एक नायाब तोहफ है. वो 11 तारीख रात 12 बजे तक हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी.

वक्त के साथ बदली राखियों की डिमांड: पहले ज्यादातर महिलाएं धागे से बनी राखी का इस्तेमाल करती थी. वक्त बदलने के साथ-साथ अब राखी की डिमांड और उनकी बनावट में भी बदलाव आया है. बाजार में एक से पढ़कर एक डिजाइनर राखियां आई हुई हैं. अब लोग सोने और चांदी की राखियां भी बनवाने लगे हैं. ऐसे में सुनार भी अलग-अलग डिजाइन और साइज की राखियां बना रहे हैं. जो कि महिलाओं को खूब भा रही हैं.

Last Updated :Aug 10, 2022, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.