ETV Bharat / briefs

देखिए हरियाणा की तमाम बड़ी राजनीतिक खबरें, फटाफट अंदाज में

author img

By

Published : Apr 26, 2019, 11:09 AM IST

हरियाणा में 12 मई को छठे चरण में चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सियासी पारा अपने चरम पर हैं. सत्ता और विपक्ष एक-दूसरे को घेरने में लगें हैं वहीं कई नेताओं की साख दांव पर लगी है.

चुनाव फटाफट

पीएम ने की बनारस में रैली
पीएम मोदी ने बनारस में चुनावी रैली के बाद जनसभा को संबोधित किया,,,इस दौरान पीएम ने कहा कि 40 जवानों की शहादत के बाद अब तक 42 आतंकियों को ठिकाने लगाया जा चुके हैं, ये हमारा तरीका है.

चुनाव फटाफट


नवीन जिंदल ने की लोगों से वोट की अपील
कुरुक्षेत्र लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल सिंह के लिए नवीन जिंदल ने गुहला में लोगों से वोट मांगे. चुनावी मैदान में उतरे चौधरी निर्मल सिंह की बेटी चित्रा भी वोट की अपील करती नज़र आईं


धर्मबीर सिंह ने कांग्रेसी नेताओं पर कसा तंज
भिवानी में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने कांग्रेस नेताओं पर कसा तंज,,,धर्मबीर ने कहा इनकों पता ही नहीं है कि ये चुनाव विधानसभा का है या लोकसभा का.


विरेंद्र राणा ने बोला अजय यादव पर हमला
गुरुग्राम लोकसभा से इनेलो प्रत्याशी विरेन्द्र राणा ने कैप्टन अजय यादव पर बोला हमला,,,राणा ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी लगातार 6 बार विधायक और दो बार मंत्री रहे, लेकिन मेवात क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया.


लोकसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक
गुरुग्राम में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की गई,,,इस दौरान संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर चुनाव ड्यूटी के लिए स्टाफ माइक्रो ऑब्जर्वर पर खास तौर पर चर्चा की गई.


रमेश कौशिक ने किया दिलाना हलके का दौरा
सोनीपत से बीजेपी प्रत्याशी रमेश कौशिक ने जींद के दिलाना हलके के कई गांवों का दौरा किया ,,,चुनाव प्रचार के दौरान कई जगह उनका विरोध करने की घटनाएं भी सामने आईं.


अभय चौटाला ने ली रणदीप सुरजेवाला और हुड्डा पर चुटकी
कैथल पहुंचे इनेलो नेता अभय चौटाला ने रणदीप सुरजेवाला और भूपेंद्र हुड्डा पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब दोनों का कांटा निकल गया है,,, पहले हुड्डा ने सुरजेवाला को जींद से चुनाव लड़वाया,,,अब सुरजेवाला ने हुड्डा को सोनीपत से चुनाव लड़ने के लिए भेजा है.


दुष्यंत परिवार तोड़ने वाला आदमी- बीरेंद्र सिंह
नारनौंद पहुंचे केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने दुष्यंत पर बोला हमला, कहा दुष्यंत परिवार तोड़ने वाला आदमी


कुमारी शैलजा ने किया पंचकूला का दौरा
अंबाला कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने किया पंचकूला का दौरा, प्रचार में जमकर बोला बीजेपी पर हमला


मेवात के वोटरों पर राव इंद्रजीत की नजर
मेवात के वोटरों पर राव इंद्रजीत की नजर, जनसभा में बोले गुरुग्राम की तर्ज पर होगा मेवात का विकास


नूंह में नहीं दिखा कोई बीजेपी मंत्री- विरेंद्र राणा
गुरुग्राम इनेलो प्रत्याशी वीरेंद्र राणा ने चुनावी रैली में बोला, नूंह में नहीं दिखे पांच साल तक कोई मंत्री


29 अप्रैल को बीएसपी सुप्रीमो की फरीदाबाद में रैली
नामांकन के बाद सबसे बड़ी रैली का आयोजन, 29 अप्रैल को मायावती करेंगी फरीदाबाद में रैली


संसद पहुंचा तो उठाउंगा किसानों के मुद्दे- दिग्विजय चौटाला
जींद पहुंचे जेजेपी उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला ने कहा संसद पहुंचा तो उठाउंगा किसानों के मुद्दे


डीडी शर्मा ने साधा नवीन जिंदल पर निशाना
कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी डी डी शर्मा ने किया हल्का गुहला के कई गांव का तूफानी दौरा, जनसभा में नवीन जिंदल पर साधा निशाना


इनेलो राष्ट्रीय प्रधान सचिव आरएस चौधरी का बड़ा बयान
इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान सचिव आरएस चौधरी ने दिया बड़ा बयान, कहा- मुख्यमंत्री करनाल सीट बचा लें तो होगी बड़ी उपलब्धि


भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिखाए मैट्रो के सपने
सोनीपत चुनाव प्रचार में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनता से किया बड़ा वादा, कहा- सांसद बने तो दिल्ली से सोनीपत तक होगी मैट्रो


रतन लाल कटारिया ने की प्रेस वार्ता
अंबाला बीजेपी प्रत्याशी रतन लाल कटारिया ने की प्रेस वार्ता, कुमारी सैलजा से पुछा कहां गए जनता के विकास के पैसे


तीन से चार लाख वोटों से हारेगी बीजेपी- अशोक तंवर
सिरसा के नाथूसरी चौपटा में अशोक तंवर ने साधा बीजेपी पर निशाना. कहा- तीन से चार लाख वोटों से हारेगी बीजेपी

Dear

PFA of Day Plan 26TH April 2019

Regard
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.