Delhi flood: पहली बार दिल्ली में इतनी बाढ़, राजधानी ठप

By

Published : Jul 13, 2023, 5:58 PM IST

thumbnail

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर ने दिल्लीवासियों के लिए आफत ला दी है. कई इलाकों में जलभराव है. बताया जा रहा है कि हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से यमुना में छोड़े गए पानी ने दिल्ली में आफत मचा रखी है. यमुना नदी का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर पर है, जिसके बाद दिल्ली के कश्मीरी गेट, आईएसबीटी बस अड्डा, रिंग रोड, दिल्ली सचिवालय, मदनपुर खादर जैसे इलाकों में पानी भर गया है. इसके अलावा दिल्ली के पुराने लाल किला और लाल किला के आसपास भी काफी जलभराव देखने को मिला. तमाम इलाकों में प्रशासन अलर्ट पर है और एनडीआरफ की टीम जगह जगह पर लोगों का रेस्क्यू कर रही है. पानी की वजह से कई मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेनों की आवाजाही भी बंद कर दी गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटीज रविवार तक बंद रहेंगे. जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दफ्तर वर्क फ्रॉम होम पर चलेंगे. इसके साथ ही उन्होंने प्राइवेट कंपनी वालों से भी अपील की वे लोगों से वर्क फ्रॉम होम करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.