G20 Summit: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने खास अंदाज में मेहमानों का किया स्वागत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 5:44 PM IST

thumbnail

ओडिशा में रेत पर बने विशाल जी20 लोगो के साथ पुरी का समुद्र तट विदेशी मेहमानों का स्वागत कर रहा है. सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने संभवतः दुनिया का सबसे बड़ा G20 लोगो बनाया है जिसके नीचे सरल संदेश "स्वागत है" लिखा हुआ है. यह लोगो पटनायक के सैंड आर्ट स्कूल के छात्रों की मदद से बनाया गया है. पद्म पुरस्कार विजेता कलाकार सुदर्शन पटनायक ने दुनिया भर में 65 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रेत कला प्रतियोगिताओं और समारोहों में भाग लिया है और देश को कई सम्मान दिलाए हैं. इस बारे में सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने कहा, "हम लोगों ने यहां पर वर्ल्ड का सबसे बड़ा जी20 लोगो जो है वो सैंड में रिक्रेट किया है जो 150 फीट लोंग है और 50 फीट वाइड है. ये वर्ल्ड का का सबसे बड़ा साइन का लोगो है जी20 का जो वर्ल्ड के लीडर आ रहे हैं हम लोगों ने विश करने के लिए ये स्कल्पचर क्रिएटेड किया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.