Tamil Nadu News : चलती बस से छिटककर बाहर गिरी युवती, मौत

By

Published : May 4, 2023, 7:22 PM IST

thumbnail

तमिलनाडु के नामक्कल जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया. एक युवती चलती बस से अचानक छिटककर गिर पड़ी, जिससे उसकी मौत हो गई. युवती का नाम कौशल्या (20) है. वह वेन्नांदुर इलाके की रहने वाली है. पिछले दो महीने से वह मल्लासमुद्रम इलाके में एक गार्मेंट कंपनी में काम करती थी. वह हर दिन ऑफिस से निकलकर बस से घर लौटती थी. मंगलवार को कौशल्या अपनी छोटी बहन के साथ घर से निकली थी. बाद में शाम को नौकरी से लौटने के लिए उसने ईरोड से सलेम के लिए एक निजी बस पकड़ी थी. बस के यात्रियों से खचाखच भरे होने के बावजूद कौशल्या उसमें चढ़ी और सीट नहीं होने के कारण दरवाजे के करीब ही वह खड़ी रह गई. सलेम जिले के अट्टैयांबत्ती बस स्टैंड के पास चंद्र थिएटर मोड़ पर गाड़ी घुमाने के दौरान बस की सीढ़ियों पर खड़ी कौशल्या छिटककर बाहर गिर पड़ी. इस हादसे के बाद कौशल्या की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को लेकर जहां अट्टैयंबत्ती पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, युवती के बस से नीचे गिरने का दृश्य सड़क के किनारे लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसका फुटेज अब वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं कि कैसे बस मोड़ पर घुमाने के दौरान ही युवती दरवाजे से छिटककर बाहर निकल जाती है, काफी दूर जाकर गिरती है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.