ETV Bharat / t20-world-cup-2022

बटलर और हेल्स ने बनाई टी20 विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 8:15 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 8:21 PM IST

Jos Butler Alex Hales
जोस बटलर एलेक्स हेल्स

टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड से शार्मनाक हार झेलनी पड़ी. इंग्लैंड की इस जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज जोस (Jos Buttler) बटलर और एलेक्स हेल्स (Alex Hales) जिन्होंने टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेली.

एडिलेडः इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) और एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत पर 10 विकेट से जीत के साथ टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वोच्च ओपनिंग साझेदारी कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाकर इतिहास रच दिया. बटलर (49 गेंदों में नाबाद 80 रन) और हेल्स (47 में से नाबाद 86 रन) ने टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में आसानी से 169 रनों के लक्ष्य का पीछा किया और संयुक्त 170/0 का सर्वोच्च रिकॉर्ड दर्ज किया गया.



इंग्लैंड (England) की जोड़ी की साझेदारी ने 2021 में भारत के खिलाफ बने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के बीच टी20 विश्व कप, 152 में पिछले सर्वोच्च ओपनिंग साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. विजयी रनों ने इंग्लिश जोड़ी को और भी बड़े रिकॉर्ड तक पहुंचाया. उनका संयुक्त 170 अब किसी भी आईसीसी टी20 विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे अधिक साझेदारी है.

श्रीलंका के महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के बीच 166 रनों का रिकॉर्ड 12 साल तक बना रहा था, इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और रिले रोसौव ने इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ दो रनों से इसे पीछे छोड़ दिया था. लेकिन डी कॉक और रोसौव का शीर्ष पर रहना सिर्फ दो सप्ताह तक चला. बटलर और हेल्स की साझेदारी टी20 में सबसे बड़ा रिकॉर्ड नहीं है, हालांकि मैच को देखते हुए उनके लिए ऐसा करना असंभव होता, जिसमें हजरतुल्लाह जजई और उस्मान गनी के बीच 2019 में आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए 236 का रिकॉर्ड था.

इसे भी पढ़ें- टी20 विश्व कप से पहले भारतीय महिला टीम खेलेगी दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय श्रृंखला

लेकिन सलामी बल्लेबाज अब टी20 में इंग्लिश पार्टनरशिप की सर्वकालिक सूची में दूसरे स्थान पर हैं. 2019 में नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेविड मलान और इयोन मोर्गन की 182 रन की पारी भी रिकार्ड बनी हुई है.

(आईएएनएस)

Last Updated :Nov 10, 2022, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.