ETV Bharat / state

दिल्ली के सात महत्वपूर्ण फ्लाईओवरों का होगा जीर्णोद्धार

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 8:49 PM IST

दिल्ली के सात महत्वपूर्ण फ्लाईओवरों का होगा जीर्णोद्धार
दिल्ली के सात महत्वपूर्ण फ्लाईओवरों का होगा जीर्णोद्धार

पीडब्ल्यूडी द्वारा दिल्ली के 7 मुख्य फ्लाईओवरों का सुदृढ़ीकरण व मरम्मत कार्य किया जाएगा. इससे फ्लाईओवरों की मजबूती बढ़ने के साथ-साथ उनका जीवनकाल 20 साल तक बढ़ जाएगा. पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि दिल्ली में हम क्रमबद्ध तरीके से पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाले फ्लाईओवरों को बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं.

नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में यातायात को सुगम बनाने की दिशा में सात महत्वपूर्ण फ्लाईओवरों के सुदृढ़ीकरण व मरम्मत के कार्यों को मंजूरी दी है. इसमें दिल्ली के अलग-अलग इलाके के फ्लाईओवर शामिल है. इन फ्लाईओवरों की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने 12.46 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है.

सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार लोगों को सुगम यातायात के लिए बेहतर सड़कें-फ्लाईओवर देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में पीडब्ल्यूडी द्वारा दिल्ली के 7 मुख्य फ्लाईओवरों का सुदृढ़ीकरण व मरम्मत कार्य किया जायेगा. इससे फ्लाईओवरों की मजबूती बढ़ने के साथ-साथ उनका जीवनकाल 20 साल तक बढ़ जाएगा. पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में हम क्रमबद्ध तरीके से पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाले फ्लाईओवरों को बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़े: Valentine Day For PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुरत के छात्र भेंट करेंगे सोने के गुलाबों से बना गुलदस्ता

उन्होंने बताया कि फ्लाईओवरों के पुराने होने और उन पर वाहनों के लोड से कंक्रीट की सतह क्षीण हो जाती है और इससे वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध होती है. इसे देखते हुए केजरीवाल सरकार द्वारा इनके सुदृढ़ीकरण का काम शुरू किया जा रहा है. सुदृढ़ीकरण के बाद रोजाना इनका इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा. उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि फ्लाईओवरों के सुदृढ़ीकरण के काम को समय रहते पूरा किया जाए.

सुदृढ़ीकरण व मरम्मत के कार्यों में फ्लाईओवरों के कंक्रीट की मरम्मत, एक्सपेंशन जॉइंट्स, बियरिंग आदि की मरम्मत की जाएगी. जिससे फ्लाईओवरों का जीवनकाल 20 साल तक बढ़ जाएगा. उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा दिल्ली के फ्लाईओवरों का नियमित रूप से रख-रखाव किया जाता है. हालांकि, यातायात के अत्यधिक दबाव के कारण फ्लाइओवरों में छोटी-मोटी खामियां आ जाती हैं, जिसका पीडब्ल्यूडी की रिपेयर यूनिट द्वारा समय-समय पर मेंटेनेंस किया जाता है.

जिन फ्लाईओवरों का जीर्णोद्धार होना हैं, उनमें अफ्रीका एवेन्यू फ्लाईओवर, मोती बाग़ फ्लाईओवर, सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर, आईटीओ फ्लाईओवर, तिलक नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर फ्लाईओवर, तिलक नगर मेट्रो फ्लाईओवर व पंजाबी बाग फ्लाईओवर शामिल है.

ये भी पढ़े: Valentine Day Special: दिलचस्प है 'पद्मा-भोलानाथ' की Love Story, मरने के बाद भी निभाया वादा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.