ETV Bharat / state

रजोकरी: छठ घाट पर विधि-विधान से हुई सरस्वती पूजा

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 9:17 AM IST

vasant panchami in Rajokri Delhi
सरस्वती पूजा

रजोकरी में वसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा बड़े ही धूमधाम से की गई. वसंतकुंज निगम पार्षद मनोज महलावत ने इस अवसर पर बच्चों को किताब कॉपी और जेमेट्री बॉक्स दिया.

नई दिल्ली: देशभर में सरस्वती पूजा की धूम है. जगह-जगह मां सरस्वती की प्रतिमा रखकर पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है. रजोकरी के छठ घाट पर भी पंडाल बनाकर उसमें मां सरस्वती की प्रतिमा रखकर पूजा की जा रही है.

छठ घाट पर विधि-विधान से हुई सरस्वती पूजा

बच्चों के लिए विद्या और बुद्धि का आशीर्वाद मांगा
सरस्वती पूजा को लेकर गांव के लोगों में जबरदस्त उत्साह है. सभी ने मां सरस्वती की पूजा की और अपने तथा अपने बच्चों के लिए विद्या और बुद्धि का आशीर्वाद मांगा. ऐसा मानना है कि मां सरस्वती ही विद्या-बुद्धि देती हैं. इसलिए यहां पूजा के पंडाल में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े सभी पहुंचे और विधि विधान से पूजा-पाठ किया.

पार्षद मनोज महलावत ने भी पूजा-पाठ किया

इस अवसर पर वसंतकुंज पार्षद मनोज महलावत पहुंचे और वो भी पूजा-पाठ किया और वहां मौजूद सभी बच्चों को कॉपी-किताब और जेमेट्री बॉक्स दिया. आज के दिन का कई मायने में महत्व होता है. एक तो आज मां सरस्वती की पूजा होती है. हर तरह के पढ़ने वाले या नौकरीपेशा करने वाले सभी मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं. वहीं आज के दिन को वसंत पंचमी भी कहते हैं. आज के दिन से वसंत ऋतु महीने की शुरुआत होती है. यानी एक तरह से आज के दिन सर्दी के महीने को विदाई दी जाती है.

ये भी पढ़ें:-अनुसंधान को लेकर जेएनयू, आईसीजीईबी, टीडीयू और सीसीआरएएस बीच करार

वसंत पंचमी पर जगह-जगह पंडाल बनाकर उसे फूलों से सजाकर उसमे मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि विधान फूल गुलाल, प्रसाद, कॉपी-किताब चढ़ाकर पूजा की जाती है, फिर हवन होता है. इसके बाद आरती होती है फिर प्रसाद वितरण होता है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.