ETV Bharat / state

शारदा पुरी में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से लोग परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समाधान

author img

By

Published : May 27, 2023, 11:04 AM IST

पश्चिमी दिल्ली के शारदा पुरी के लोग इन दिनों सीवर ओवरफ्लो की समस्या का सामना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सीवर ओवरफ्लो की समस्या महीनों पुरानी है. इस संबंध में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड को यह हिदायत दी थी कि किसी भी इलाके में सीवर ओवरफ्लो होने की समस्या को अविलंब दूर किया जाए. बावजूद इसके पश्चिमी दिल्ली के शारदा पुरी इलाके के लोग सीवर ओवरफ्लो होने की समस्या से महीनों से परेशान हैं. कई बार जल बोर्ड से शिकायत करने के साथ-साथ इलाके के विधायक को भी इसकी जानकारी दी गई है. लेकिन हर बार यहां के लोगों को बस आश्वासन ही मिलता रहा है.

लोगों का कहना है कि समस्या दूर करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. बस बीच में शिकायत के बाद कर्मचारी आते हैं और थोड़ी बहुत सफाई करके चले जाते हैं. लेकिन इसके बाद हर दूसरे दिन यही हालत बनी रहती है. लोगों को सीवर की गंदी बदबू के बीच ही अपना जीवन यापन गुजारना पड़ता है. यहां रहने वाले ईश्वर दयाल का कहना है सीवर जब ओवरफ्लो हो जाता है तो उसका पानी घर के बाहर गली में काफी दूर तक फैल जाता है और लोगों को इसी गंदे पानी से होकर मजबूरी में निकलना पड़ता है. बदबू इतनी होती है कि घर के बाहर बैठने का तो दूर, घर के अंदर भी रहना मुश्किल हो जाता है.

ये भी पढ़ेंः Champa Gali: कलाकारों के हुनर से गुलजार है सैदुलाजाब गांव की चंपा गली

वहीं इसी जगह पर रहने वाले शैलेंद्र छाबड़ा का कहना है कि वे पिछले कई महीनों से सीवर के ओवरफ्लो होने की समस्या झेल रहे हैं और इतने समय से यहां रहने वाले लोगों का जीवन नरक बन चुका है. अब तो बीमारियों के भी होने का खतरा बना हुआ है और एमसीडी के साथ-साथ दिल्ली सरकार में भी आम आदमी पार्टी काबिज है. बावजूद इसके लगातार शिकायतों के बाद भी समस्या के समाधान को लेकर न ही जनप्रतिनिधि गंभीर दिखते हैं और न ही दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी इसको लेकर सचेत हैं.

ये भी पढ़ेंः जवाहरलाल नेहरू की 59 वीं पुण्यतिथि, पीएम मोदी और कांग्रेस के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.