ETV Bharat / state

दिल्ली के मनसाराम में बिजली के खंभे में लगी आग, घर से बाहर निकले लोग

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 10:07 AM IST

मनसाराम पार्क इलाके में बिजली के खंभे में आग लगने की घटना सामने आई है. अचानक लगी आग देखते ही देखते फैलने लगी. स्थानीय लोगों के सहयोग से फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

delhi news
बिजली के खंभे पर लगी आग

नई दिल्ली : वेस्ट दिल्ली के मंसाराम पार्क इलाके में बिजली के खंभे में अचानक आग लग गई है, जिससे लोगों में दहशत फैल गई है. बिजली के खंभे के साथ बनी दुकान और मकान में रहने वाले लोग बाहर निकल आए. इसी बीच स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी. इसके अलावा स्थानीय लोग मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश करते रहे. वहीं, फायर टेंडर ने भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया.

बताया जा रहा है कि बिजली के खंभों में लगी आग लटके तारों से फैल रही थी. इसी वजह से आग पास के दुकान और बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से की तरफ बढ़ रही थी. लोगों को इस बात का खतरा हो रहा था कि अगर आग दुकान या बिल्डिंग में लग जाएगी तो बड़ा हादसा हो सकता है. इसी डर की वजह से लोग अपने घर से बाहर निकल कर नीचे आ गए. वहीं मौके पर फायर टेंडर ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि आग दिन के वक्त लगी थी, इसलिए समय रहते आग पर काबू पाया गया, वरना आग घर तक पहुंच सकती थी.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: ट्यूशन सेंटर में धर्म परिवर्तन कराने का चल रहा था खेल, मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस

आरडब्ल्यूए के प्रधान विनोद शर्मा का कहना है कि इससे पहले जैन पार्क कॉलोनी इलाके में बिजली के खंभे में कई बार आग लग चुकी है. इस संबंध में एमसीडी, बीएसईएस को लिखित शिकायत भी दी जा चुकी है कि बिजली के खंभों पर केबल इंटरनेट के साथ-साथ अन्य तरह के प्लास्टिक के तार लगाए जाते हैं. उससे तारों का मकड़जाल जमा हो जाता है और छोटी सी चिंगारी निकलने पर आग बड़े हादसे में तब्दील हो जाती है. खास तौर पर जो, बिल्डिंग बिजली के खंभे के साथ या पास हैं. इससे घर को बड़ा खतरा रहता है, लेकिन न ही एमसीडी और न ही बीएसईएस इस तरफ ध्यान दे रही. शायद वह भी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली परिवहन निगम के नंद नगरी डिपो पर सीबीआई की छापेमारी, 6 घंटे से हो रही पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.