ETV Bharat / state

Prisoners Rush in Tihar Jail : तिहाड़ जेल जाने के लिए कैदियों की लंबी लाइन, जानें क्या है मामला

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 1:46 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल के बाहर सरेंडर करने वालों की लंबी कतार लगी है. जब देश में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर था, तो कैदियों को पैरोल पर बाहर भेज दिया गया था. हाल में अदालत ने अंतरिम जमानत पर बाहर गए कैदियों को वापस सरेंडर करने के लिए 15 दिन का समय दिया था, जो 8 अप्रैल को खत्म हो रहा है.

delhi news
जेल जाने के लिए क्यों लगी है लंबी लाइन

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तिहाड़ जेल के बाहर पैरोल पर रिहा किए गए कैदियों द्वारा आत्मसमर्पण करने के लिए भारी भीड़ जुट गई है. तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार अब तक लगभग 900 कैदियों ने सरेंडर किया है.

कोरोना काल के दौरान लगभग 4000 से अधिक कैदियों को पैरोल देकर जेल से रिहा कर दिया गया था. काफी वक्त बीतने के बावजूद जब कैदी वापस जेल नहीं पहुंचे, तो कोर्ट ने दखल दी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों यह आदेश जारी किया था कि जल्द से जल्द ऐसे कैदी, जो जमानत पर कोरोना काल के दौरान छोड़े गए थे वह आत्मसमर्पण करें. कोर्ट के आदेश के बाद कैदी वापस से सरेंडर करने लगे. सरेंडर करने के आखिरी दिन यानी 8 अप्रैल को तिहाड़ जेल के बाहर कैदियों की भारी भीड़ जुट गई. ये कैदी लाइन में खड़े होकर सरेंडर प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं, ताकि कोर्ट के आदेशों की अवहेलना न हो और समय रहते वह जेल चले जाए.

तिहाड़ जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात 9:30 बजे तक सरेंडर करने वाले कुल कैदियों की संख्या 805 थी. इसमें 549 अंडर ट्रायल थे जबकि 256 कनविक्ट थे. तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कि इसमें से अंडर ट्रायल 153 और कनविक्ट 47 कैदी सरेंडर करने पहुंचे थे, जबकि अंडर ट्रायल 49 और कनविक्टेड 9 कैदी रोहिणी जेल के हैं. अंडर ट्रायल 128 और कनविक्ट्स 24 कैदी मंडोली जेल के है. लगभग 100 कैदी पहले ही सरेंडर कर चुके हैं. तिहाड़ जेल प्रशासन को उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को भी कैदियों के सरेंडर करने की प्रक्रिया जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें : Corona In Bihar: बिहार में कोरोना से पहली मौत, गया में कोरोना पॉजिटिव महिला ने तोड़ा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.