ETV Bharat / state

साधु-सपेरा के भेष में करते थे लूटपाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 10:59 PM IST

दिल्ली पुलिस ने साधु सपेरा के भेष में लूटपाट करने वालों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने लूटा हुआ माल खरीदने वाले ज्वेलर को भी गिरफ्तार किया है. यह राह चलते लोगों से पैसे मानते और फिर सांप दिखाकर उन्हें डरते धमकाते. इसके बाद वह पीड़ित के सारे पैसे लेकर भाग जाते.

Etv Bharatv
Etv Bharatv

नई दिल्ली: लोधी कॉलोनी पुलिस ने एक ऐसे गैंग को दबोचा है, जो साधु-सपेरे के भेष में लूटपाट करते थे. इस साधु-सपेरा गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें साधु के वेश में रहने वाला राजू, सपेरा उर्फ सोनू, ऑटो ड्राइवर अवधेश यादव और इनसे गोल्ड ज्वेलरी खरीदने वाला ज्वैलर सुमित भी शामिल है. इनके पास से 35 लाख की अंगूठी, 3 मोबाइल, भगवान के तीन लॉकेट, बैग और वारदात में इस्तेमाल ऑटो भी बरामद किया गया है.

पुलिस के अनुसार लोधी कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स से 14 अप्रैल को लूट की एक वारदात हुई थी. उन्होंने बताया कि वो मॉर्निंग वॉक पर लोधी गार्डन जा रहे थे. उसी दौरान जैसे ही ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ी रुकी 2 लोग उनके पास पहुंचे, जो साधु के वेश में थे. उन्होंने एक-दो रुपये दान करने के लिए बोला, लेकिन जब उन्होंने पर्स निकाला तो उसमें 100 से कम नोट नहीं था. पीड़ित ने 100 के नोट को देकर बाकी वापस देने के लिए कहा. उतने में साधु ने पीड़ित का हाथ पकड़ लिया और कुछ मंत्र बोलने लगा. उन्होंने उनके उंगली में पहनी हुई डायमंड की अंगूठी को निकाल ली. जब पीड़ित ने विरोध किया तो डिब्बे में रखे सांप निकालकर डरा दिया और वहां से ऑटो में बैठकर भाग गए.

इसे भी पढ़ें: Illicit relationship Murder: अवैध संबंध के शक में भाई ने की बड़े भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

तुरंत पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की. इस मामले में एसएचओ लोधी कॉलोनी की देखरेख में इंस्पेक्टर राजकुमार की टीम ने छानबीन शुरू की. लगभग 300 सीसीटीवी फुटेज की मदद से ऑटो के बारे में पता लगाया और फिर टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हो गई. पुलिस ने सोनिया विहार में छापा मारकर ऑटो ड्राइवर को पकड़ा. उससे पूछताछ हुई तो इनके दो साथी और पकड़े गए, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया था. फिर वह ज्वेलरी भी पकड़ा गया, जिसने लूटी हुई अंगूठी को खरीदा था. आगे की छानबीन में पता चला कि साधु वेश बदलने में माहिर है. यह वारदात को अंजाम देकर चलते ऑटो में कपड़ा बदलकर वेश चेंज कर लेता है, जिससे आगे पुलिस कहीं रोके तो पता नहीं चले. अब तक इन लोगों ने और कितने वारदात को अंजाम दिया है, यह पता लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: कोर्ट ने ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर आदेश सुरक्षित रखा, एक मई को फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.