ETV Bharat / state

Thief Arrested in Delhi: सेंधमारी करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, मंगेतर को महंगे गिफ्ट देने के लिए करता था चोरी

दिल्ली में पुलिस और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने लोगों के घरों से लाखों रुपये की चोरी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अपनी होने वाली पत्नी को महंगे उपहार देने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.

anti auto theft squad
anti auto theft squad
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 12:50 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो अपनी होने वाली पत्नी को महंगे गिफ्ट देने के लिए नकद, सोने व चांदी के आभूषणों की चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहा था. पुलिस ने उसके पास से 1 लाख 27 हजार से ज्यादा कैश और लाखों रुपये की गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी बरामद की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान आशुतोष यादव उर्फ आशु के रूप में हुई है. आरोपी उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने छावला थाना के आधा दर्जन मामलों का खुलासा करने का दावा किया है. ये सभी वारदात कुतुब विहार कॉलोनी में की गई थी.

द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि, एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में टीम ने शातिर चोर को दबोचने में कामयाब हासिल की है. इसके लिए पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. साथ ही घटनास्थल का पता लगाकर टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ली. इसी बीच पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी मिली कि छावला इलाके में वह वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा है, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी के पास से पुलिस ने एक बैग बरामद किया, जिसमें कैश और ज्वेलरी भरी हुई थी. पूछताछ में पता चला कि उसने यह सामान छावला के कुतुब विहार इलाके से चुराया था. उसने बताया कि जनवरी में ही उसकी गर्लफ्रेंड से सगाई हुई है. ऐसे में वह उससे मिलने के लिए कुतुब विहार स्थित होटल में आकर रुकता था. आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते और हाई-फाई तरीके से जीवन जीने की चाह में उसने कुतुब विहार इलाके में ऐसे घरों को टारगेट करने की प्लानिंग की, जिसमें ताला लटका रहता था. अपनी होने वाली पत्नी के लिए पैसे इकट्ठा करने के लिए उसने चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया. घटना को अंजाम देने के लिए वह हथौड़ा, पेंचकस और प्लायर का इस्तेमाल करता था.

यह भी पढ़ें- एयरफोर्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाल हुआ गिरफ्तार

आरोपी चोरी कर पैसों को अपने पर्सनल अकाउंट में जमा कर देता था, जिससे वह अपनी होने वाली पत्नी के लिए महंगे गिफ्ट खरीद रहा था. फिलहाल उसके पास से जो सोने के आभूषण बरामद हुए हैं, उसमें चेन, रिंग, ब्रेसलेट, टॉप्स, नोज पिन, लॉकेट और ईयररिंग शामिल है, जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य मामलों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें-AATS स्टाफ ने ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया, चार मोटरसाइकिल बरामद

नई दिल्ली: राजधानी में द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो अपनी होने वाली पत्नी को महंगे गिफ्ट देने के लिए नकद, सोने व चांदी के आभूषणों की चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहा था. पुलिस ने उसके पास से 1 लाख 27 हजार से ज्यादा कैश और लाखों रुपये की गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी बरामद की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान आशुतोष यादव उर्फ आशु के रूप में हुई है. आरोपी उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने छावला थाना के आधा दर्जन मामलों का खुलासा करने का दावा किया है. ये सभी वारदात कुतुब विहार कॉलोनी में की गई थी.

द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि, एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में टीम ने शातिर चोर को दबोचने में कामयाब हासिल की है. इसके लिए पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. साथ ही घटनास्थल का पता लगाकर टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ली. इसी बीच पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी मिली कि छावला इलाके में वह वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा है, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी के पास से पुलिस ने एक बैग बरामद किया, जिसमें कैश और ज्वेलरी भरी हुई थी. पूछताछ में पता चला कि उसने यह सामान छावला के कुतुब विहार इलाके से चुराया था. उसने बताया कि जनवरी में ही उसकी गर्लफ्रेंड से सगाई हुई है. ऐसे में वह उससे मिलने के लिए कुतुब विहार स्थित होटल में आकर रुकता था. आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते और हाई-फाई तरीके से जीवन जीने की चाह में उसने कुतुब विहार इलाके में ऐसे घरों को टारगेट करने की प्लानिंग की, जिसमें ताला लटका रहता था. अपनी होने वाली पत्नी के लिए पैसे इकट्ठा करने के लिए उसने चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया. घटना को अंजाम देने के लिए वह हथौड़ा, पेंचकस और प्लायर का इस्तेमाल करता था.

यह भी पढ़ें- एयरफोर्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाल हुआ गिरफ्तार

आरोपी चोरी कर पैसों को अपने पर्सनल अकाउंट में जमा कर देता था, जिससे वह अपनी होने वाली पत्नी के लिए महंगे गिफ्ट खरीद रहा था. फिलहाल उसके पास से जो सोने के आभूषण बरामद हुए हैं, उसमें चेन, रिंग, ब्रेसलेट, टॉप्स, नोज पिन, लॉकेट और ईयररिंग शामिल है, जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य मामलों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें-AATS स्टाफ ने ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया, चार मोटरसाइकिल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.