ETV Bharat / state

AATS स्टाफ ने ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया, चार मोटरसाइकिल बरामद

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 8:50 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी की चार बाइक बरामद की है. आरोपी मैदान गढ़ी थाने का एक बीसी है और उसके ऊपर 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

D
D

ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के AATS स्टाफ की टीम ने ऑटो लिफ्टिंग के मामले का खुलासा करते हुए ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ चोरी की 4 मोटरसाइकिल और एक नकली चाबियों का गुच्छा बरामद किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अजहरुद्दीन के रूप में की गई है. आरोपी मैदान गढ़ी थाने का एक बीसी है और उसके ऊपर 8 आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि दक्षिण जिले के क्षेत्र में ऑटो चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए अलग-अलग समय स्लॉट में संवेदनशील क्षेत्रों में जाल बिछाए जा रहे थे. गुप्त मुखबिरों को भी इस काम पर लगाया गया था और लगातार पेट्रोलिंग भी तेज की जा रही थी. एसीपी मुकेश त्यागी ने इंस्पेक्टर उमेश यादव की देखरेख में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई राहुल मालन, हेड कॉन्स्टेबल बृजेश, इंद्रराज, जोगिंदर, संदीप को शामिल किया गया.

जांच के दौरान टीम ने सभी घटनास्थल का दौरा किया जहां-जहां से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही थी. सीसीटीवी फुटेज कैमरों की जांच की अपराधियों के अपनाए गए प्रवेश और निकास मार्ग की गहनता के साथ जांच की गई. काफी छानबीन और सीसीटीवी फुटेज कैमरों की जांच के दौरान टीम को सफलता तब हाथ लगी जब आरोपी की पहचान अजरुदीन उर्फ अज्जू थाना मैदान गढ़ी के एक बीसी के रूप में हुई.

इसे भी पढ़ें: मुंडका में गोली मारकर युवक की हत्या

साथ ही एक सूचना और प्राप्त हुई कि आरोपी अंसल विला सतबरी नई दिल्ली के पास आने वाला है. सूचना के आधार पर टीम ने जाल बिछाया. क्षेत्र की स्थानीय जांच की और इनपुट्स के अनुसार टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी करते हुए आरोपी को धर दबोचा. पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी की निकली. उसकी निशानदेही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिल और बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: दोस्त से मिलने की बात कह कर घर से निकली, होटल के कमरे से मिली लड़की की लाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.