ETV Bharat / state

एयरफोर्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाल हुआ गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 9:39 PM IST

एयरफोर्स में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बाहरी उत्तरी जिले के साइबर पुलिस टीम ने शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की. कमल शर्मा नाम का व्यक्ति खुद को एयरफोर्स में अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था.

D
D

एयरफोर्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

नई दिल्ली: उत्तरी बाहरी जिले के साइबर क्राइम पुलिस टीम ने ऐसे ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो एयर फोर्स में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं के साथ लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था. दरअसल पुलिस को एक महिला से शिकायत मिली कि उसके साथ बारह लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. महिला ने बताया कि कुछ महीनों पहले कमल शर्मा नाम का एक व्यक्ति उसके संपर्क में आया, जिसके खुद को एयर फोर्स में गजटेड ऑफिसर बताया. वह मुख्य तौर पर एक एनजीओ चला रहा था. उसी समय में कमल शर्मा ने महिला को एयरफोर्स में नौकरी देने का ऑफर दिया.

दिल्ली के लिबासपुर की रहने वाली महिला एयरफोर्स में नौकरी पाने के लिए कमल शर्मा के झांसे में आ गई और उसके कहने पर अलग-अलग तरीके से 12 लाख रुपए उसको भेज दिए. काफी टाइम बीतने के बाद जब महिला को यह लगा कि उसको नौकरी नहीं मिल पाएगी और वह उम्मीद हार गई तो उसने अपने पैसे वापस मांगने शुरू किया, जिस पर कमल शर्मा बहाने बनाने लगा. इसके बाद महिला को यकीन हो गया कि उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. महिला ने साइबर पुलिस को इस बाबत एक शिकायत दी. शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मामले की तफ्तीश शुरू की. पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन के दौरान व्हाट्सएप चैट की स्क्रीन शॉट मेल आईडी की डिटेल, बैंक और यूपीआई ट्रांजैक्शन की पूरी हिस्ट्री निकाली.

इसे भी पढ़ें: AATS स्टाफ ने ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया, चार मोटरसाइकिल बरामद

बैंक डिटेल और मोबाइल नंबर के आधार पर मालूम हुआ कि आरोपी वेस्ट दिल्ली विकास बिहार का रहने वाला है. वह बेंगलुरु में छुपा हुआ था जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उसके ऊपर कई अन्य मुकदमे जो पहले से दर्ज थे उनका भी खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसके कई ठिकानों पर भी छापेमारी हुई, जहां छतरपुर इलाके में उसके ठिकाने पर जब छापेमारी की गई तो वहां से रैंक बैच की नेम प्लेट के साथ एयर फोर्स की यूनिफॉर्म एयर पिस्टल पांच कॉटेज अलग-अलग स्टेमप और कई अन्य चीजें बरामद हुई. फिलहाल पुलिस की जांच और पूछताछ जारी है.

इसे भी पढ़ें: MCD की लापरवाही! बिना चेक किए इमारत को किया सील, अंदर ही फंसे रह गए दो मासूम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.