ETV Bharat / state

Delhi Crime: राज मिस्त्री की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या, मौके पर मिले 3 खाली कारतूस

author img

By

Published : May 14, 2023, 6:17 PM IST

df
df

बाहरी दिल्ली में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. रविवार को राज मिस्त्री की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. पुलिस को मौके से 3 खाली कारतूस मिला है. मामले की जांच की जा रही है.

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के निहाल विहार थाना इलाके में दिनदहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अनवर खुर्शीद के रूप में हुई है. वह चंद्र विहार इलाके में रह रहा था. मूलतः उत्तर प्रदेश के बिजनौर का निवासी था. घटना की पुष्टि करते हुए डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने बताया कि दिन में पुलिस कंट्रोल रूम को इस वारदात के बारे में सूचना मिली थी कि निहाल विहार इलाके में गोली मारकर एक शख्स की हत्या कर दी गई है.

उन्होंने बताया कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो छानबीन के बाद पता चला कि जिसे गोली मारी गई है. उसे मंगोलपुरी के संजय गांधी हॉस्पिटल में गम्भीर हालत में ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. जहां पर यह घटना हुई है वह थाना पश्चिम विहार वेस्ट का है.

हत्या के कारणों का नहीं चला पताः पुलिस के अनुसार, मौके पर गोली के तीन खाली कारतूस मिले हैं. पीसीआर के अलावा पश्चिम विहार वेस्ट थाना की पुलिस टीम के अलावा जांच के लिए एसएफएल और क्राइम टीम को भी बुलाकर छानबीन की गई. अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास के लोगों से मृतक के परिवार वालों से पूछताछ के आधार पर और वारदात वाली जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज से भी पता लगाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ेंः Tamil Nadu News: विल्लुपुरम जिले में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत, 16 की हालत गंभीर

हमलावर कैसे आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद वह किस रूट से भागे थे. इसकी जांच की जा रही है. पुलिस की कई टीम बना दी गई है. इस मामले को सुलझाने के लिए बाहरी जिला के स्पेशल स्टाफ, एटीएस की टीम को भी लगा दिया गया है. ताकि जल्द से जल्द मामले का खुलासा हो सके और आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच सके.

यह भी पढ़ेंः गैंगस्टर और बड़े अपराधियों के चंगुल में जा रहा बचपन, लालच देखकर और मजबूरी का फायदा उठाकर करते हैं भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.