ETV Bharat / state

द्वारका जिला पुलिस ने उपलब्ध करवाया प्रोटेक्शन किट

author img

By

Published : Apr 18, 2021, 3:51 AM IST

protection kit
प्रोटेक्शन किट

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच द्वारका जिला पुलिस जवानों के लिए कई कारगर कदम उठा रही है. इसी कड़ी में जिला पुलिस ने जवानों को प्रोटेक्शन किट उपलब्ध करवाया.

नई दिल्लीः कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस भी एहतियात बरत रही है. इसी कड़ी में द्वारका जिला पुलिस द्वारा पुलिसकर्मियों को प्रोटेक्शन किट उपलब्ध कराया गया. इसका मकसद जवानों को दूसरे के संपर्क में आने से बचाना है.

द्वारका जिला पुलिस
उपलब्ध कराया प्रोटेक्शन किट
जिले के एडिशनल डीसीपी सतीश कुमार ने पुलिसकर्मियों को प्रोटेक्शन किट उपलब्ध करवाया. इसमें मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स, फेश शील्ड, विटामिन सी की गोलियां के साथ कई सारे महत्वपूर्ण सामान हैं. एडिशनल DCP ने बताया की आमतौर पर लोग दूसरे का बोतल मांग कर यूज कर लेते हैं. ऐसे में भी संक्रमण फैलने का खतरा रहता है. इसलिए सभी को अलग-अलग फ्लास्क दिया गया है. इससे पानी ठंडा रहेगा और खुद की ही बोतल को इस्तेमाल कर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंःतिहाड़ जेल में खुला कोविड वैक्सीनेशन सेंटर, 363 कैदियों को लग चुकी है पहली डोज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.