नई दिल्ली : दिल्ली की हाउसिंग सोसाइटीज और वार्ड्स में बने पार्क दिल्ली के निवासियों के लिए एक लाइफलाइन की तरह हैं, जहां पहुंचकर रोजाना इलाके के लोग थोड़ा व्यायाम व सैर करने के साथ ही अपनों के साथ बैठकर अच्छा समय बिताते हैं. जब लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुके ये पार्क बदहाली के शिकार हैं. द्वारका सेक्टर 19 के डिस्ट्रिक्ट पार्क में ऐसा ही कुछ देखने को मिला. यहां पार्क तो है लेकिन रखरखाव के आभाव और संबंधित विभाग की उदासीनता के कारण पार्क में झाड़ियां उग आई हैं और पार्क की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है.
ये भी पढ़ें :-दिल्ली बीजेपी की एमसीडी चुनाव समिति गठित, कल होगी चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक
सूखे पेड़ और उग आए झाड़ : तस्वीरें द्वारका इलाके के डिस्ट्रीक्ट पार्क की हैं, जिनमे आप देख सकते हैं कि पार्क में लगे कई पेड़ सूख चुके हैं, जगह-जगह झाड़ उग आए हैं, और वॉक रैंप पर भी कंक्रीट की जगह धूल और मिट्टी दिख रही है. इस पार्क की ये हालत इसलिए है क्योंकि संबंधित विभाग इस पार्क के रखरखाव को लेकर उदासीन बना हुआ है. द्वारका इलाके में बन रहे एक्सप्रेस-वे की वजह से कई पेड़-पौधों को वहां से विस्थापित कर अलग-अलग जगहों पर लगाया गया, जिनमे द्वारका इलाके का ये डिस्ट्रिक्ट पार्क भी शामिल है. यहां बचाने के उद्देश्य से लगाये गए ये पेड़ अब पूरी तरह से सूख चुके हैं और इसकी वजह भी इस पार्क का मेंटेनेंस नहीं होना है.
कम हो गया है लोगों का आना : यहां के लोगों का आरोप है कि स्थानीय प्रसाशन जब पार्क की ही देखभाल नहीं कर रहा है तो इन पेड़ों की क्या करेगा ? हर तरफ जंगल-झाड़ उग आए हैं और यहां आने वाले लोगों के लिए भी कोई सुविधा नहीं है. दिन पर दिन बदहाल हो रहे पार्क और गंदगी की वजह से पहले जहां हर दिन सैकड़ों लोग और बच्चे पहुंच कर थोड़ी वर्जिश और फिजिकल एक्टिविटी करते थे, वहां अब लोगों का आना भी कम हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पार्क की बदहाली को दूर कर इसके रख-रखाव पर ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही यहां मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराने की जरूरत है, जिससे पार्क में आने वाले लोग यहां योगाभ्यास और वॉक करके अपनी सेहत ठीक कर सकें और बच्चे थोड़ा उछल-कूद कर कुछ फिजिकल एक्टिविटी के साथ मस्ती भरे पल गुजार सकें.
ये भी पढ़ें :-MCD Election : बीजेपी के घोषणा पत्र पर बोलीं आप नेता आतिशी, हिम्मत है तो पेश करें रिपोर्ट कार्ड