ETV Bharat / state

MCD Election : बीजेपी के घोषणा पत्र पर बोलीं आप नेता आतिशी, हिम्मत है तो पेश करें रिपोर्ट कार्ड

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 1:17 PM IST

आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर निराशा जाहिर करते हुए सवाल उठाया है. आप की प्रवक्ता आतिशी (AAP leader Atishi) ने घोषणा पत्र पर बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि हिम्मत है तो बीजेपी रिपोर्ट कार्ड पेश करे (present report card) .

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव को लेकर प्रदेश बीजेपी की ओर से जारी घोषणा पत्र (वचन- पत्र) पर आम आदमी पार्टी की विधायक व प्रवक्ता आतिशी ने सवाल उठाया है. आतिशी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) पार्टी भी बीजेपी के घोषणा-पत्र का बेसब्री से इंतजार कर रही थी, लेकिन जो जारी किया है उससे निराशा हाथ लगी है.

बीजेपी बताए 15 साल में क्या किया : आतिशी ने कहा कि हम भी इंतज़ार कर रहे थे कि बीजेपी के नेता बताएंगे 15 साल में दिल्ली में सफ़ाई पर क्या किया ? पिछले चुनाव में जारी घोषणा-पत्र का रिपोर्ट कार्ड क्यों नहीं रखा ? क्योंकि लोगों को पता है कि सफ़ाई की क्या स्थिति है, बीजेपी ने दिल्ली को 3 कूड़े के पहाड़ दिए जिनके आसपास रहना असंभव है.

  • आज BJP ने अपना MCD Manifesto Release किया।

    हम भी इंतज़ार कर रहे थे कि बताएंगे 15 साल में Delhi में सफ़ाई पर क्या किया।

    Report Card क्यों नहीं रखा?

    क्योंकि लोगों को पता है — कि सफ़ाई की क्या स्थिति है—BJP ने दिल्ली को 3 कूड़े के पहाड़ दिए जिनके आसपास रहना असंभव है।

    @AtishiAAP pic.twitter.com/vaSkbrdDzT

    — AAP (@AamAadmiParty) November 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बीजेपी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया : आतिशी ने कहा कि वर्ष 2017 में बीजेपी ने जो संकल्प-पत्र जारी किया था, उसे तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने लांच किया था. उन्होंने कहा था कि निगम के लिए सीधे केंद्र सरकार से फंड लाएंगे. सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी, दिल्ली ढलाव मुक्त हो जाएगी, लैंडफिल साइट हट जाएंगी. निगम की ओर से कोई नया टैक्स नहीं होगा. मार्केट की साफ सफाई होगी और सभी पार्क वर्ल्ड क्लास के होंगे लेकिन आतिशी ने कहा कि आज बीजेपी की ओर से जारी घोषणा-पत्र में इसका कोई जिक्र नहीं. जब बीजेपी ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया तो दिल्ली की जनता बीजेपी पर विश्वास कैसे करे ? आप नेता आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में हर मंच से रिपोर्ट कार्ड के साथ बोला था, “मैंने काम किया है तो वोट दो, वरना मत दो”. आतिशी ने कहा कि "मैं बीजेपी को चैलेंज करती हूं, उनके किसी नेता में हिम्मत है तो बोलें- "अगर हमने एमसीडी में काम किया है तो वोट दो, कूड़ा साफ़ किया तो वोट दो".
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.