ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी की एमसीडी चुनाव समिति गठित, कल होगी चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 10:59 PM IST

बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति के बाद एमसीडी चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) के मद्देनजर चुनाव समिति की घोषणा (BJP election committee) कर दी गई है, जिसकी पहली बैठक प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को होगी. इसमें कई जरूरी और बड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. इस बीच, गुरुवार को जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी की एमसीडी चुनाव को लेकर बड़ी बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर होने जा रही है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति के बाद एमसीडी चुनाव के मद्देनजर चुनाव समिति की घोषणा (BJP election committee) कर दी गई है, जिसकी पहली बैठक प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को ही होगी. इसमें कई जरूरी और बड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.

दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई के द्वारा एमसीडी चुनाव के मद्देनजर गठित चुनाव समिति में कुल 22 लोगों को सम्मिलित किया गया है. इसमें दो लोग विशेष निमंत्रण के तौर पर जोड़े गए हैं, जिनमें प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा और अलका गुज्जर के नाम शामिल हैं. इस महत्वपूर्ण बैठक में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर ना सिर्फ बीजेपी की चुनावी रणनीति काफी हद तक साफ हो जाएगी बल्कि टिकटों का बंटवारा किस आधार पर होगा, इसको लेकर भी अहम और जरूरी फैसला लिया जा सकता है.

बीजेपी एमसीडी चुनाव समिति की घोषणा
बीजेपी एमसीडी चुनाव समिति की घोषणा

ये भी पढ़ेंः MCD ELECTION 2022: AAP कल जारी करेगी 'केजरीवाल की 10 गारंटी'

चुनाव समिति में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, केंद्रीय मंत्री और सांसद मीनाक्षी लेखी, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, संगठन मंत्री सिद्धार्थन, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, विधायक विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद डॉ हर्षवर्धन, सांसद मनोज तिवारी, सांसद रमेश बिधूड़ी, सांसद प्रवेश वर्मा, सांसद हंसराज हंस, सांसद गौतम गंभीर, वरिष्ठ बीजेपी नेता पवन शर्मा, एमसीडी चुनाव प्रबंधक आशीष सूद, कुलजीत सिंह चहल, प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिनेश प्रताप सिंह और महिला मोर्चा अध्यक्ष योगिता सिंह के नाम शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.