ETV Bharat / state

दिल्ली में सप्लाई हो रहे भिंड में बने हथियार, स्पेशल स्टाफ की टीम ने गैंग के मास्टरमाइंड को पकड़ा

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 5:02 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने हथियार तस्करों के एक गिरोह के मुख्य सदस्य को पकड़ा है. ये मध्यप्रदेश के भिंड में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री से बने हथियारों की दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करता था.

दिल्ली में सप्लाई हो रहे भिंड में बने हथियार
दिल्ली में सप्लाई हो रहे भिंड में बने हथियार

दिल्ली में सप्लाई हो रहे भिंड में बने हथियार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की टीम बदमाशों पर नकेल कसने के लिए लगातार धरपकड़ की कार्रवाई करते रहती है. इस कड़ी में कभी ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की जाती है, तो कभी लूटपाट, स्नैचिंग और साइबर क्राइम करने वाले गैंग का खुलासा किया जाता है. अब इसी कड़ी में दिल्ली स्पेशल स्टाफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार सप्लाई करने वाले एक गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सप्लायर के पास से आधा दर्जन कंट्री मेड पिस्टल और 12 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा. तलाशी में हथियार बरामद किए गए, पूछताछ की गई तो पता चला कि बरामद हथियार को मध्यप्रदेश के भिंड में बनाया जाता है. वहां इस तरह के हथियार बनाने की मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री है. फिर वहां से हथियार मुरैना होते हुए राजधानी दिल्ली में पहुंचता है. फिर यहां से दिल्ली एनसीआर के क्रिमिनल तक पहुंचाया जाता है.

डीसीपी एम हर्षवर्षधन ने बताया कि मामले में आगे की छानबीन की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरफ्तार किए गए हथियार तस्कर के साथ और कितने लोग इसमें शामिल हैं. साथ ही पुलिस उस जगह का भी पता लगा रही है, जहां पर इस तरह की हथियार को बनाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: बुराड़ी पुलिस ने डकैती मामले का किया पर्दाफाश, सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार

चोरों द्वारा ATM चुराने की नाकाम कोशिश: वेस्ट दिल्ली के अलग-अलग थाना इलाके में पुलिस चाहे लाख सुरक्षा इंतजामों के पुख्ता होने के दावे कर रही हो. बावजूद इसके चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद है. पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग थाना इलाके में चोरी की कई वारदातें हुई. अब ऐसे में चोरों की हिमाकत देखिए कि तिहाड़ जेल हेडक्वार्टर के ठीक बगल में बने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को उखाड़ने की कोशिश की. हाई प्रोफाइल चोरों के गिरोह ने बीती रात धावा बोला और एटीएम तोड़ने की पूरी कोशिश की. लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके. फिलहाल पुलिस नेपुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी को निकलवाया है और उससे चोरों की पहचान की कोशिश लगातार की जा रही है. साथ ही पुलिस की कई टीमें उन चोरों की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने की शिकायत पर पहुंची पुलिस, आरोपियों ने किया पथराव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.