ETV Bharat / state

Delhi Crime: महिला पायलट के पति को कोर्ट ने भेजा तिहाड़, कपल की पिटाई के आरोप में 3 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 20, 2023, 8:21 PM IST

दिल्ली के द्वारका में बच्ची के साथ दुर्व्यवहार करने, पिटाई करने के मामले में गिरफ्तार महिला पायलट के पति को कोर्ट ने आज न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया.

महिला पायलट के पति को कोर्ट ने भेजा तिहाड़
महिला पायलट के पति को कोर्ट ने भेजा तिहाड़

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका में एक महिला पायलट और उसके पति ने कथित रूप से 10 वर्षीय घरेलू सहायिका को पीट दिया था. इस मामले में आदालत ने गिरफ्तार महिला पायलट के पति को आज गुरुवार को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है. जबकि, आरोपी महिला पायलट को कल ही कोर्ट में पेशी के बाद तिहाड़ जेल भेज दिया था.

महिला पायलट और पति को भीड़ ने पीटा था: एक प्राइवेट एयरलाइंस की महिला पायलट और उसके पति की भीड़ द्वारा पिटाई के मामले में पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपितों की पहचान जीतन सिंह, गुड्डू और अनिल के तौर पर हुई है. यह सभी द्वारका के बागदौला कॉलोनी के आसपास के रहने वाले हैं. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उसी के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है. अभी और लोगों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है.

क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि बुधवार सुबह द्वारका सेक्टर 8 के d2 ब्लॉक के बागडोला इलाके में 10 साल की डोमेस्टिक हेल्प के रूप में काम करने वाली बच्ची के साथ कपल ने मारपीट किया था. आरोप है कि उसके हाथ को प्रेस से जला दिया गया था. जब इस बात की जानकारी घरवालों को हुई तो उन्होंने आरोपी महिला और उसके पति को घर से बाहर खींच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी वायरल हो गया था.

पुलिस ने वायरल वीडियो और पीड़ित के बयान के आधार पर कई धाराओं में कपल के खिलाफ केस दर्ज किया, फिर कल ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में पीड़ित बच्ची का मेडिकल करवाया गया और उसकी काउंसलिंग करवाई गई. फिर इस मामले में एक और एफआईआर पुलिस के द्वारा की गई थी.

ये भी पढ़ें: Gangster Neeraj Bawana: गैंगस्टर नीरज बवानिया के नाम पर बिजनेसमैन से मांगी 6 लाख की फिरौती, 3 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: 10 साल की बच्ची को प्रेस से दागा, लेडी पायलट और पति को महिलाओं ने सड़क पर पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.