ETV Bharat / state

नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर CISF जवान ने CPR देकर बचाई मेट्रो यात्री की जान

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2023, 5:59 PM IST

दिल्ली के नांगलोई इलाके में CISF जवान ने CPR देकर एक मेट्रो यात्री की जान बचा ली. नांगलोई इलाके में मेट्रो स्टेशन पर जब एक 58 साल का यात्री अचेत होकर सिक्योरिटी पॉइंट के पास गिर गया. सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान ने बिना देर किए यात्री को सीपीआर दी जिससे यात्री की जान बच गई. CPR SAVED LIFE

CISF जवान ने CPR देकर बचाई जान
CISF जवान ने CPR देकर बचाई जान

CISF जवान ने CPR देकर बचाई जान

नई दिल्ली : आउटर दिल्ली के नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर एक 58 साल का यात्री अचेत होकर सिक्योरिटी पॉइंट के पास गिर गया जिससे वहां मौजूद लोग सकते में आ गए. वहां सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान ने बिना देर किए उस मेट्रो यात्री को सीपीआर देना शुरू कर दिया. जिससे थोड़ी देर बाद उसकी चेतना लौट आई.

ये भी पढ़ें : हार्ट डिजीज से सालाना इतने लोगों की मौत, शरीर में दिखे ये लक्षण तो कराएं जांच

सीपीआर देकर बची यात्री की जान
जवान लगातार उसे सीपीआर देकर होश में लाने की कोशिश करता रहा. जिसका यह परिणाम रहा कि बेहोश हुआ शख्स को होश आ गया. उसके बाद उनके परिवार वालों को सीआईएसएफ की टीम ने तुरंत सूचना दी. आगे की जांच के लिए उस मेट्रो यात्री को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.

सीआईएसएफ के अलर्ट जवान ने दी नई जिंदगी
दिल्ली मुख्यालय से सीआईएसएफ के प्रवक्ता और असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल अपूर्व पांडे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सीआईएसएफ की अलर्ट जवान ने ना केवल समय पर सीपीआर देकर पीड़ित शख्स को होश में लाया बल्कि उनकी जान बचाकर उनके परिवार वालों में दीपावली के अवसर पर खुशियां लौटा दी.

सीआईएसएफ के जवान अलग-अलग जगह पर तैनात होकर इसी तरीके से न केवल सतर्क होकर ड्यूटी कर रहे हैं, बल्कि एयरपोर्ट से लेकर मेट्रो स्टेशन और दूसरे औद्योगिक संस्थानों की बड़ी तत्परता से सुरक्षा भी कर रहे हैं. इसी का परिणाम है कि लगातार भारत सरकार का भरोसा सीआईएसएफ पर बढ़ रहा है और हर समय कुछ न कुछ नए औद्योगिक संस्थान से लेकर एयरपोर्ट इत्यादि की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को दी जा रही है .

ये भी पढ़ें : Diabetes Risk : डायबिटीज से पीड़ित रोगियों को हृदय रोग से मृत्यु का खतरा दोगुना होता है!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.