ETV Bharat / state

ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, हजारों भक्तों ने किया दर्शन

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2023, 11:06 PM IST

Janmashtami celebrated in ISKCON temple
Janmashtami celebrated in ISKCON temple

दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान हजारों ने मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

लोगों ने बताई व्यवस्था

नई दिल्ली: राजधानी के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हजारों भक्तों ने दर्शन किया. इस मौके पर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए थे. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी. मंदिर रात नौ बजे तक खुला रहा, जिसके बाद जी20 शिखर सम्मेलन के चलते इसे बंद कर दिया गया.

इस मौके पर इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों ने कहा कि यहां पर अच्छी व्यवस्था की गई है. साथ ही मंदिर को काफी अच्छे से सजाया गया है. हमें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई और दर्शन के बाद प्रसाद भी दिया गया. बता दें इस्कॉन मंदिर में प्रत्येक वर्ष जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन होता है जिसमें बड़ी संख्या में भक्त मंदिर में पहुंचकर श्रीकृष्ण को शीश नवाते हैं. इस वर्ष जी20 शिखर सम्मेलन के सुरक्षा कारणों से मंदिर को 9 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी.

यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा के एक वर्ष पूरे होने पर अरविंदर सिंह लवली ने माता कालकाजी के किए दर्शन

इस मौके पर दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के 450 जवानों के साथ 550 निजी सुरक्षा गार्ड और 400 वालंटियर को तैनात किया गया था. साथ ही डॉक्टरों की टीम, एंबुलेंस व अग्निशमन विभाग की गाड़ियां भी स्टैंडबाई पर थी. मंदिर से लगातार अनाउंसमेंट के जरिए लगातार सुरक्षा संबंधित जानकारी दी जा रही थी. साथ ही सुरक्षा के दृष्टि से यहां सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी रखी गई.

यह भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में भक्तों का लगा तांता, श्रद्धालुओं ने लगाए जयकारे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.