ETV Bharat / state

जंगपुरा: पुलिस के हत्थे चढ़ा स्नैचर, तीन मामले सुलझाने का दावा

author img

By

Published : Dec 23, 2020, 7:54 PM IST

jangpura police arrested snatcher and claim to solve three criminal matters in delhi
पुलिस ने गिरफ्तार किया झपटमार

दिल्ली की जंगपुरा थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मामले सुलझाने की बात कही.

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा चौकी की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल उर्फ सोनू के रूप में हुई है. इसकी गिरफ्तारी से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ है. वहीं पुलिस ने तीन मामले सुलझाने का दावा किया है.

पर्स स्नैच कर हुए फरार

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 22 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह अपने पत्नी के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रहे थे. तभी शाम तकरीबन 3 बजे बाइक सवार दो बदमाश उनके पर्स को स्नैच कर फरार हो गए थे. जिसमें 6 हजार रूपये का मोबाइल फोन, गहने, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड थे. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था

ये भी पढ़े:-पेट्रोलिंग टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से झपटमार को पकड़ा

पहले से दर्ज 13 मामले

वही जंगपुरा पुलिस टीम ने एक आरोपी राहुल उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है. राहुल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह और उसका जीजा हसन ने महिला का पर्स स्नैच किया था. साथ ही उसने बताया कि चोरी का सामान उसके जीजा के पास है. इस पूरे मामले में जीजा हसन अभी फरार बताया जा रहा हैं. गिरफ्तार आरोपी राहुल उर्फ सोनू मदनगीर अंबेडकर नगर का रहने वाला है. इसके ऊपर पहले से 13 मामले दर्ज हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.