ETV Bharat / state

Greater Noida Crime: MBBS की फर्जी डिग्री से लेता था लोन, फिर करता था शादी, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 7:11 PM IST

एमबीबीएस की फर्जी डिग्री बनाकर बैंकों से लोन लेने वाले व महिलाओं से शादी कर उनके दस्तावेजों को फर्जी तरीके से प्रयोग किए जाने वाले आरोपी को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

MBBS की फर्जी डिग्री बनाकर महिलाओं से करता था शादी
MBBS की फर्जी डिग्री बनाकर महिलाओं से करता था शादी

MBBS की फर्जी डिग्री बनाकर महिलाओं से करता था शादी

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी पुलिस ने एमबीबीएस की फर्जी डिग्री बनाकर धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचान पूर्णव शंकर सिद्धसाहेब के रूप में हुई है. आरोपी फर्जी डिग्री बनाकर बैंकों से लोन लेकर फर्जीवाड़ा करता था. महिलाओं को झांसा देकर Shaadi.com के जरिए शादी करने का भी प्रलोभन देता था. आरोपी ने कई महिलाओं से शादी की थी और उन्हें फर्जी एमबीबीएस की डिग्री बनाकर भेजी थी. पुलिस ने आरोपी को अजायबपुर चौकी के पास से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 2 कार, मोबाइल और फर्जी दस्तावेज बरामद की गई है.

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बताता है. इसके पास एक एंबुलेंस है जिस पर अश्वपूर्वा हॉस्पिटल लिखा हुआ है. आरोपी महाराष्ट्र के जुहू मुंबई के गोवा हाउस के पास का रहने वाला है. वो खुद एक गाड़ी चलता है और फर्जी अस्पताल बनाकर बैंकों से लोन लेता है. शातिर पकड़ में नहीं आए इसलिए आय कर भी दाखिल करता है. आरोपी अपने आप को भारतीय जनता पार्टी का महाराष्ट्र के झील गांव का जिला महामंत्री बताता है.

झूठ बोलकर महिला से की शादी: आरोपी दिल्ली में एक मेडिकल छात्रा जिसके द्वारा वर्ष 2015 में आगरा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की डिग्री ली गई थी. वर्ष 2019-20 में मिला तथा अपने आप को बिजनेसमैन बताकर उसे आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. शादी के कुछ दिनों बाद ही डॉक्टर पूजा कुशवाहा को पता चला कि पूर्व शंकर शिंदे की एक पत्नी पहले से है. जब उनको इस बात का पता चला तो दोनों में किसी बात को लेकर लड़ाई हो गया. उसके बाद पूरा शंकर शिंदे पत्नी पूजा को बिना बताए उसके एजुकेशनल मेडिकल आधार कार्ड पैन कार्ड आदि दस्तावेज लेकर वहां से फरार हो गया.

आरोपी ने धोखाधड़ी करने की नीयत से अपनी पत्नी के आधार कार्ड पैन कार्ड में उसका नाम अपडेट कर पूजा नाम कराया. तथा खुद को भी डॉक्टर घोषित करने की योजना बनाई. अपनी योजना को अमली जामा पहनाने के लिए एक अश्वपूर्वा फाउंडेशन बनाई और फिर ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में एक किराए का मकान लिया. अश्वपूर्वा मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के नाम से बोर्ड लगाकर हॉस्पिटल का रूप दिया गया.

  1. ये भी पढ़ें: आईटीसी कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के नौ सदस्यों को दबोचा
  2. ये भी पढ़ें: Delhi Police: करोड़ों की ठगी कर 4 साल से फरार दंपती को EOW ने गोवा से किया गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.