ETV Bharat / state

बेबी केयर सेंटर के मालिक नवीन और आकाश को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश करेगी पुलिस - DELHI CHILDREN HOSPITAL FIRE

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 27, 2024, 12:06 PM IST

Delhi baby hospital fire tragedy: पुलिस बेबी केयर सेंटर के मालिक डॉक्टर नवीन और डॉक्टर ऑन ड्यूटी आकाश को आज सोमवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश करेगी. घटना के बाद से दोनों फरार थे. पुलिस ने नवीन को दिल्ली के पश्चिम विहार से गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने से हुई सात नवजात बच्चों की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए केंद्र संचालक डॉक्टर नवीन कीची और डॉक्टर ऑन ड्यूटी आकाश को आज कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड लेने की कोशिश करेगी. पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार रात बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 बच्चों की जलकर मौत हो गई थी. जब ये हादसा हुआ तब बेबी केयर सेंटर में 12 नवजात थे. 5 बच्चों का इलाज चल रहा है. हादसे के बाद बेबी केयर सेंटर का मालिक डॉक्टर नवीन कीची फरार चल रहा था. वहीं डॉक्टर आकाश जिस वक्त आग लगी उस वक्त ड्यूटी डॉक्टर था. यानी उस वक़्त वह हेड था, वह आग लगते ही मौके से फरार हो गया.

इस पूरे घटनाक्रम पर दिल्ली पुलिस ने क्या कहा

शाहदरा जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया, "पुलिस जांच में सामने आया है कि इस अस्पताल का लाइसेंस 31 मार्च 2024 को खत्म हो गया था. अस्पताल को 5 बेड तक की अनुमति थी लेकिन उन्होंने 12 बेड लगाए थे. अस्पताल के निरीक्षण और नर्सिंग स्टाफ की जांच करने पर यह पाया गया कि वहां कोई अग्निशामक यंत्र नहीं था. अनुचित प्रवेश निकास, आपातकालीन निकास की अनुपस्थिति और बीएएमएस डॉक्टर की तैनाती थी. बिल्डिंग से बच्चों को निकालने के लिए खिड़की को तोड़कर बिल्डिंग के पीछे से अंदर जाना पड़ा. आगे के हिस्से में आग भयंकर तरीके से फैली हुई थी, जिससे आगे से जाना संभव नहीं था."

डीसीपी ने बताया कि, "हादसे के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा, पुलिस, फायर ब्रिगेड स्टाफ और क्राइम टीम द्वारा अस्पताल का गहन निरीक्षण किया गया. जांच के दौरान यह पाया गया कि बेबी केयर न्यू बोर्न चाइल्ड हॉस्पिटल की दिल्ली के अलावा फरीदाबाद और गुड़गांव में भी ब्रांच है अस्पताल के मालिक डॉ नवीन कीची बाल चिकित्सा में एमडी हैं. वह और उनकी पत्नी डॉ. जागृति अस्पताल चला रहे हैं."

यह भी पढ़ें- बेबी केयर सेंटर अग्निकांड: प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा- हुए तेज धमाके, टूटे घर के शीशे

डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया, "फायर टेंडर, क्राइम टीम और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है. विद्युत निरीक्षक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार, डी-ब्लॉक, शामनाथ मार्ग से विद्युत निरीक्षण रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है. दिल्ली अग्निशमन सेवा से भी रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है. इसके अलावा, जांच के दौरान जीटीबी अस्पताल शवगृह में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया है. अस्पताल के मालिक आरोपी डॉ. नवीन कीची और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया था. आगे की जांच की जा रही है."

यह भी पढ़ें- लापरवाही ने ली 7 नवजात की जान, मजिस्ट्रेटी जांच होगी; जानिए, बेबी केयर सेंटर में आग लगने की घटना के बारे में सब कुछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.