ETV Bharat / state

दिल्ली में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन जारी, युवाओं में दिखा उत्साह

author img

By

Published : May 6, 2021, 6:59 AM IST

Corona vaccine is being systematically installed in Chhatarpur
वैक्सीनेशन का टीका

राजधानी दिल्ली के 18-44 वर्ष की आयु के लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हो गया है. पहली डोज के लिए काफी संख्या में युवा सेंटर में पहुंच रहे हैं.

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण 1 मई से शुरू गया है. इस चरण में 18-44 वर्ष के लोग भी वैक्सीन लगवा सकेंगे. इसके लिए लाखों लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है. पहली डोज के लिए काफी संख्या में युवा टीका लगवाने के लिए सेंटर में पहुंच रहे हैं.

व्यवस्थित तरीके से लगाया जा रहा वैक्सीनेशन का टीका

दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में स्थित सरकारी स्कूल में सैकड़ों की संख्या में 18-44 वर्ष की आयु के लोग नजर आए, जो वैक्सीन लगवाने आए थे. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होनें बताया कि इस भयानक बीमारी से बचने के लिए टीका लगवाने आए हैं.



ये भी पढ़ें:-जुलाई में खत्म होगी कोविड वैक्सीन की मौजूदा खेप!, नया ऑर्डर अभी तक नहीं

व्यवस्थाएं चाक-चौबंद

छतरपुर के इस सेंटर में व्यवस्थाएं काफी चाक -चौबंद नजर आई. यहां टीका लगवाने आए लोगों के बीच कोरोना से बचाव के लिए मास्क अनिवार्य, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है और समय से ही यहां टीका लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.