ETV Bharat / state

terror of stray animals: छतरपुर रोड पर आवारा पशुओं का आतंक, कहीं रोड पर लगता है भीषण जाम तो कहीं लोग हो जाते हैं घायल

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2023, 3:50 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली में आवारा पशुओं के आतंक से लोग काफी परेशान हैं. इस वजह से लोग काफी परेशान हो रहे हैं. कई बार ये पशु रोड पर जाम का कारण बन जाते हैं तो कई बार ये आने-जाने वाले लोगों पर जानलेवा हमला कर देते हैं. इसको लेकर दिल्ली नगर निगम कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहा.

छतरपुर रोड पर आवारा पशुओं का आतंक

नई दिल्ली: छतरपुर रोड पर आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के हर इलाके से यह समस्या सामने आ रही है. आवारा पशु रोड पर घूमते रहते हैं, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं होता. दिल्ली के कई जगहों पर आवारा पशु मुख्य सड़कों पर लंबे ट्रैफिक जाम का कारण बन जाते हैं. अक्सर इन पशुओं के खुले आम सड़कों पर इधर-उधर घूमने से कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं. कुछ दिन पहले ही बाहरी दिल्ली में दो सांडों की लड़ाई की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की जान चली गई थी, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

छतरपुर में भी आतंक: राजधानी दिल्ली के छतरपुर रोड में भी आवारा जानवर रोड पर घूमते नजर आए. यह सड़क छतरपुर सीडीआर चौक से फतेहपुर बेरी होते हुए भाटी माइंस की ओर जाती है. सड़क के दोनों तरफ गायों का आतंक है. पिछले कई महीनो से एमसीडी द्वारा बनाए गए ढ़लाओ के घर के पास आवारा पशु अक्सर खाने की तलाश में भटकते रहते हैं और रोड पर पड़े कूड़े बीन कर खाते हैं. सड़क पर मुख्यतः सुबह और शाम के वक्त वाहनों की आवाजाही काफी भारी होती है. ऐसे में कई बार पशुओं के इधर-उधर भागने से कई गाड़ियां और लोग इनकी चपेट में आ जाते हैं. समस्या को लेकर नगर निगम ने किसी भी तरीके का कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में गंदगी के अंबार से लोग परेशान, आवारा पशुओं का बना डेरा

निगम नहीं उठा रही ठोस कदम: दिल्ली में आवारा पशुओं की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होने के बाद भी इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. एमसीडी के पशु विभाग के पास दिल्लीवासियों को वालों को आवारा जानवरों की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. वहीं, दिल्ली में आवारा कुत्तों और बंदरों का भी आतंक अक्सर देखा जाता है. दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में कुत्तों के आतंक से कई लोगों की जान जा चुकी है. मामले को लेकर कितनी भी शिकायतें की जाए लोगों को बस झूठे वादे ही मिलते हैं. सड़कों पर घूमते पशु आने-जाने वाले लोगों पर कई बार जानलेवा हमला भी कर देते हैं.

ये भी पढ़ें: बांध रोड पर आवारा पशुओं का आतंक, आये दिन होती हैं दुर्घटनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.