ETV Bharat / state

11 वर्षों से फरार चल रहे घोषित अपराधी को दक्षिणी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने किया गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2023, 4:55 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

11 साल से फरार चल रहे घोषित अपराधी को दक्षिणी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एशियन मार्केट साकेत से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद फैजान के तौर पर हुई है.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने 11 वर्षों से फरार घोषित अपराधी को साकेत इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद फैजान(33) उर्फ छोटू के रूप में हुई है. मामले की जानकारी देते हुए दक्षिणी दिल्ली जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि दक्षिणी जिले की पुलिस टीम को ऐसे शातिर अपराधियों को पकड़ने का काम सौंपा गया था जो पिछले कई वर्षों से न्यायालय को चकमा देने की कोशिश कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: सलमान त्यागी गैंग के दो कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, दर्जनों मामलों में है आरोपी

दक्षिणी जिले के स्पेशल स्टाफ के पुलिस कर्मचारी स्थानीय मुखबिरों से खुफिया जानकारी जुटाकर उन्हें गिरप्तार करने की कोशिश में जुटे थे. घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन एसीपी और स्पेशल स्टाफ के प्रभारी धीरज महलावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने घोषित अपराधियों के बारे में कई महत्वपूर्ण सुराग विकसित किए.

टीम घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. ऐसे में प्रयासों का नतीजा तब निकला जब हेड कांस्टेबल राकेश कुमार को एक विश्वसनीय सूचना मिली कि एक घोषित अपराधी एशियन मार्केट साकेत में आने वाला है. मौके की गंभीरता को देखते हुए पूरी टीम ने इनपुट के मुताबिक एशियन मार्केट साकेत में जाल बिछाया. कुछ देर बाद घोषित अपराधी को पुलिस की टीम ने दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान मोहम्मद फैजान उर्फ छोटू के रूप में हुई. पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: रोहिणी जेल में बैठ सद्दाम गौरी चला रहा रंगदारी का धंधा, 10 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: क्राइम ब्रांच ने सलमान त्यागी गैंग के वांटेड क्रिमिनल को दबोचा, 18 सालों से पुलिस को दे रहा था चकमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.