ETV Bharat / jagte-raho

रोहिणी जेल में बैठ सद्दाम गौरी चला रहा रंगदारी का धंधा, 10 गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 21, 2020, 5:05 PM IST

रोहिणी जेल से ऑपरेट कर रहे एक्सटॉर्शन गैंग का राजौरी गार्डन पुलिस ने भंडाफोड़ किया है और गैंग के 10 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो महिला आरोपी भी शामिल हैं.

extortion gang busted by rajouri garden police
रोहिणी जेल एक्सटॉर्शन गैंग

नई दिल्लीः राजौरी गार्डन पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए एक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़ किया है. साथ ही गिरोह के लगभग 10 सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें एक नाबालिग की भूमिका भी सामने आई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह गिरोह रोहिणी जेल से ऑपरेट हो रहा था. राजोरी गार्डन पुलिस के अनुसार इस एक्सटॉर्शन गिरोह के द्वारा जिस टारगेट को फोन करना होता था, उसे वीआईपी कॉलिंग फीचर के जरिए कॉल किया जाता था.

राजौरी गार्डन पुलिस ने एक्सटॉरशन गिरोह का किया भंडाफोड़

बिजनेसमैन के ऑफिस पर किया था फायरिंग

इस गैंग को चलाने का आरोप सलमान त्यागी, सद्दाम गौरी गैंग पर लगा है. सद्दाम गौरी फिलहाल मकोका और कई अन्य आपराधिक मामलों में रोहिणी जेल में बंद है. जानकारी के अनुसार 2 सितंबर को वेस्ट दिल्ली के बिजनेसमैन कुणाल चोपड़ा को उनके ऑफिस पर फायरिंग की जानकारी मिली. ऑफिस पहुंचने पर देखा कि वहां दरवाजों के कांच टूटे हुए थे. पता चला बाइक से 2 लड़के आए थे, जिनमें एक की पहचान सुरेंद्र के रूप में हुई थी. वह ऑफिस में आया और मेन गेट पर गोली चलाई, जिसके बाद बिजनेसमैन ने इसकी शिकायत पुलिस को दी.

उसके बाद दोबारा 21 सितंबर को फिर से फायरिंग की घटना हुई, जिसमें राजू खान नाम के व्यक्ति को लूटने की कोशिश की गई. फायरिंग में राजू खान के जांघ में गोली लगी थी. इसकी शिकायत राजौरी गार्डन थाने में कराई गई, जिसके बाद राजौरी गार्डन पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इस दौरान टेक्निकल सर्विलांस के जरिए जानकारियां इकट्ठी करनी शुरू की.

2 बदमाश की पत्नी भी शामिल

पुलिस को पता चला कि एक्सटॉर्शन का यह धंधा गैंगस्टर सद्दाम गौरी के द्वारा चलाया जा रहा है और यह सारा खेल उसके सहयोगी सुरेंद्र उर्फ शेरू और दीपक उर्फ दीपू के द्वारा किया जा रहा है. पुलिस के सामने यह भी जानकारी आई कि यह एक्सटॉर्शन कॉल सद्दाम गौरी भी रोहिणी जेल से वीडियो कॉल के जरिए करता था. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि बीच-बीच में दीपक और सुरेंद्र की पत्नी नेहा कक्कर और सोनिया द्वारा भी एक्सटॉर्शन के लिए कॉल जाता था.

अमित भूरा को पुलिस कस्टडी से भगाने में हाथ

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम दीपक और सुरेंद्र बताया गया है, जो सद्दाम गोरी गिरोह का शार्प शूटर है. वहीं अमित भूरा जो उत्तराखंड से पुलिस कस्टडी से भाग गया था, उसमें इसकी भूमिका अहम थी. गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों के नाम कुलदीप, राजू, शिवा, सतीश, नेहा और सोनिया बताया गया है. पुलिस ने इनके पास से घटना में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल, तीन पिस्टल बरामद की है. इसके अलावा एक कार भी बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.