ETV Bharat / state

होली और शब-ए-बारात को लेकर दिल्ली पुलिस ने अमन कमेटी के साथ की मीटिंग

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 4:50 PM IST

दिल्ली पुलिस ने होली और शब-ए-बारात को लेकर मस्जिद, मंदिर, गुरुद्वारे और गिरजाघर के लोगों को बुलाकर अमन कमेटी के साथ मीटिंग की. इसमें पुलिस ने सभी को चेतवानी दी कि त्योहार के दिन कोई हुडदंगई न हो.

दिल्ली पुलिस ने अमन कमेटी के साथ की मीटिंग
दिल्ली पुलिस ने अमन कमेटी के साथ की मीटिंग

दिल्ली पुलिस ने अमन कमेटी के साथ की मीटिंग

नई दिल्ली: होली और शब-ए-बारात को लेकर साउथ डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी चंदन चौधरी ने साउथ डिस्ट्रिक्ट जिले में आने वाले 15 थानों के मस्जिद, मंदिर, गुरुद्वारे और गिरजाघर के लोगों को बुलाकर अमन कमेटी के साथ मीटिंग आयोजित की. इसमें दक्षिण दिल्ली जिला के 15 थाना क्षेत्र इलाकों के वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए और होली और शब-ए-बारात त्यौहार को लेकर चर्चा की गई और आपसी भाईचारे और मेलजोल को लेकर संदेश दिया गया.

इस बार शब-ए-बारात और होलिका दहन एक ही दिन पड़ रहा है. इसी के मद्देनजर पूर्व दंगों से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस तैयार है. वहीं, अमन कमेटी की मीटिंग बुलाकर उसमे भी कहा गया कि हुड़दंग मचाने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी जाए. खासतौर पर शब-ए-बारात की रात दिल्ली की सड़कों पर जो स्टंट बाजी होती है. उसको लेकर इमामों को यह हिदायत दी गई कि वह लोग मस्जिदों से अपने अपने बच्चों को ऐसा ना करने को कहें.

वहीं, होली में जो हुड़दंग होता है उसको भी रोकने के लिए लोगों से गुजारिश करी गई. दिल्ली में इस बार साउथ डिस्ट्रिक्ट में कई जगह पर दिल्ली पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है. साउथ दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं जहां पर सबसे ज्यादा लड़ाई-झगड़े की खबरें आती हैं, जिनमें संगम विहार, तिगड़ी, अंबेडकर नगर जैसे इलाके पड़ते हैं. खास तौर पर यहां पर पुलिस की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और कोई भी हुड़दंग मचाते हुए पाया जाता है तो उसे पकड़ा जाएगा.

इसे भी पढ़ें: होली और शब-ए-बारात के पहले अलर्ट मोड़ में नोएडा, लिया गया सुरक्षा का जायजा

वहीं, अमन कमेटी की मीटिंग में शामिल हुए आरडब्ल्यूए, बुजुर्ग और वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक अच्छी पहल है जो सभी धर्म और वर्गों के लोगों के साथ आज मीटिंग की गई. सभी को एकता और सद्भाव का संदेश दिया गया. साथ ही हमारा भी फर्ज बनता है कि हम अपने मंदिर या मस्जिद या गुरुद्वारे में लोगों से अपील करें कि होली के त्यौहार और शब-ए-बारात पर किसी तरह की

इसे भी पढ़ें: Auto Lifter Gang Busted: ऑटो लिफ्टर गैंग का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई थानों के निशाने पर था मास्टरमाइंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.