ETV Bharat / state

international Yoga Day 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कुतुब मीनार कॉम्प्लेक्स में मनाया योग दिवस

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 10:52 AM IST

delhi news
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर योग क्रायक्रमों का आयोजन किया गया था. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने ऐतिहासिक कुतुब मीनार कंपलेक्स में योग दिवस मनाया. इस योग कार्यक्रम में पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी भी मौजूद रहे.

डिशनल डीसीपी डॉक्टर आनंद दिनेश धाबी

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस कॉन्प्लेक्स में जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने योगाभ्यास किया. इस मौके पर दक्षिण जिले के एडिशनल डीसीपी डॉक्टर आनंद दिनेश धाबी भी मौजूद रहे. इस योग कार्यक्रम में जिला के सभी थाने के पुलिसकर्मियों के साथ एडिशनल डीसीपी ने योग किया. एडिशनल डीसीपी डॉक्टर आनंद दिनेश धाबी ने बताया कि योग कितना जरूरी है आज किसी को बताने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज योग पूरे विश्व में प्रसिद्ध है.

उन्होंने कहा कि योग से शारीरिक और मानसिक वृद्धि तो होती ही है शरीर लचीला रहता है. शरीर में फुर्ती बनी रहती है. योग के कई सारे फायदे है. इसलिए हमने भी आज अपने जिले में जवानों के लिए योग का कार्यक्रम रखा. मैं सभी जवानों से अपील करना चाहता हूं कि वह अपने दिन की शुरुआत योग से करें. क्योंकि पुलिस की नौकरी बड़ी ही स्ट्रेस से भरी होती है. इसको दूर करने के लिए शारीरिक व्यायाम अत्यंत जरूरी है.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

वहीं, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने ऐतिहासिक कुतुब मीनार कॉम्प्लेक्स में योग दिवस मनाया. इस योग कार्यक्रम में पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी भी मौजूद रहे. योग कार्यक्रम में सीआरपीएफ 122 बटालियन के जवान और उनकी फैमिली के लोगों ने भी कुतुब मीनार कॉम्प्लेक्स में योग किया.

दिल्ली के एम्स अस्पताल में योग

देश के सबसे बड़े अस्पताल ऐम्स में भी योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शिरकत की. उनके साथ एम्स के डायरेक्टर एम श्रीनिवास समेत अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों ने योग किया. इस मौके पर सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना. साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई थी. बता दें कि 21 जून 2015 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.